आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया
मोगा, 4 जनवरी (जशन) कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी गौशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया मां बगलामुखी यज्ञशाला में 10 महाविद्या देवियां भी स्थापित हैं इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि देवीभागवतपुराण के अनुसार देवी सती से ही दसमहाविद्याओं की उत्पप्ति हुई थी । देवी सती के पिता प्रजापति दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने सभी देवताओं को आमंत्रित किया परन्तु यज्ञ में भगवान शिव और देवी सती (पार्वती) को नहीं बुलाया । अपने पिता के यहाँ यज्ञ का आयोजन है ऐसा समाचार सुनकर माता सती बिना निमंत्रण ही वहाँ जाने की हठ भगवान शिव से करने लगीं परन्तु भगवानशिव उन्हें पुनः पुनः मना करते रहे । इससे देवी सती अत्यंत क्रोधित हो गई । जिसके पश्चात् उनके क्रोध से दसों दिशाओं से उनके दस स्वरूप प्रकट हुए, इन स्वरूपों को ही देवी सती की दस महाविद्या कहा जाता है । मां बगलामुखी यज्ञशाला में मां बगलामुखी पिंडी रूप में स्थापित विराजमान है मां बगलामुखी यज्ञशाला एक शक्तिपीठ बन चुका है इस मौके पर महेश बंसल, दीपक पुरी, रणजीत सिंह, सोनू धवन, रूपचंद नगर, रिंकू मिगलानी, श्याम मांगा, अनिल, परमिंदर, नरेश शर्मा, इंद्रजीत रही, विजय बॉम्बे, सम्राट मिंटू, प्रिंस गेंदु,अमन मदान, विकास मदान हीरा सिंह उपस्थित थे