शुगर चेतना सोसायटी द्वारा स्व. माता सुदेश रानी की 13 वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क चैकअप कैंप का लोगों ने उठाया लाभ : प्रेम चंद चक्की वाला
मोगा, 29 दिसंबर ( Jashan ) : शुगर चेतना सोसायटी द्वारा स्व. माता सुदेश रानी की 13 वीं पुण्यतिथि व सोसायटी के स्थापना दिवस पर विशाल निशुल्क चैकअप कैंप रविवार को लाल पैथ लैब गीता भवन चौक मोगा में लगाया गया। जिसका शुभारंभ सरप्रस्त प्रेम चंद चक्की वाला, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा ने रीबन काटकर अपने कर कमलों से किया। इस कैंप के दौरान सोसायटी के संस्थापक राजेन्द्र छाबड़ा व अध्यक्ष प्रदीप मंगला ने बताया कि कैंप में लाल पैथ लैब के माहिर टैक्नीशियनों द्वारा कैंप में तीन महीने वाली शुगर, दिल की बीमारियों के लिए लिपिट प्रोफाइल, थाइरड, आर.एफ.टी किडनी की बीमारी के लिए, एल.एफ.टी, लीवर की बीमारी के लिए टेस्ट 257 लोगों की ओर से करवाकर कैंप का लाभ उठाया गया। कैंप दौरान लोगों को बीमारियों से बचाव व रोजाना खाने-पीने की डाइट संबंधी माहिर टेक्नीशियनों द्वारा जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य मानवता की भलाई के कार्य करना है तथा सोसायटी द्वारा ऐसे समाज सेवा के प्रकल्पों को निरंतर जारी रखा जाएगा। इस मौके पर सरप्रस्त प्रेम चंद चक्की वाला, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा ने कहा कि समाज सेवी राजेन्द्र छाबड़ा परिवार द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे समाज सेवा के कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छाबड़ा परिवार द्वारा मेडिकल कैंप का लंगर लगाकर लोगों को जहां निशुल्क दवाईयां वितरित की गई हैं। वहीं लोगों को इन बीमारियों से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा लगातार 12 वर्ष से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गीता भवन चौक में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अवेयरनेस रैलियां, जागरूकता कैंप का आयोजन भी जारी हैं। इस मौके पर संस्थापक राजेन्द्र छाबड़ा ने कैंप में पहुंचे सभी शहर निवासियों, समाज सेवी, धार्मिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों का कैंप को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्थापक राजेन्द्र छाबड़ा, सरप्रस्त प्रेम चंद चक्की वाला, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, चेयरमैन अनिल धवन, अध्यक्ष प्रदीप मंगला, प्रवीण गर्ग बोबी, गौरव जैन, दीपक सिंगला, बिंदू सचदेवा, स्वर्णजीत अरोड़ा, बलवीर ग्रोवर, एपलजीत सिंगल, राजेश गाबा, करण छाबड़ा, मीनू गाबा, विनोद छाबड़ा, केवल बांसल, सुरिंदर गोयल, राम शरण, अनमोल, रमेश नारंग, राकेश सितारा, जगदीश छाबड़ा पूर्व चेयरमैन, वेद व्यास कांसल, राजेन्द्र पाल सिंह, राजेश, बाल जी, हरीश गुरेजा, एडवोकेट दिनेश गर्ग, लक्की गिल आदि शहर निवासी व सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।