कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन दविन्द्रपाल सिंह रिंपी को सदमा, छोटी बहन का देहांत
![](https://sadamoga.com/sites/default/files/styles/front_news_slider_500x300/public/2022/10/07/cambridge.jpg?itok=VOs1MVH6)
मोगा, 6 अक्तूबर (जश्न ) : कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के चेयरमैन, देश भगत कालेज के डायरैक्टर तथा बाबा कुंदन सिंह ला कालेज के डायरैक्टर दविन्द्रपाल सिंह रिंपी को सदमा, छोटी बहन लैक्चरार हरप्रीत कौर पत्नी प्रो. जसविंदर सिंह जिनके दो बेटे इंजीनियर व एडवोकेट हैं, का देहांत हो गया है। इस दुख की घड़ी में दविन्द्र पाल सिंह रिंपी के साथ हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा,डा. राकेश अरोड़ा, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, डा. शाम सुंदर गर्ग, डा. सीमांत गर्ग,डा. राजीव ,डा. इक़बाल ,प्रधान कुलदीप सिंह सहगल ,अनुज गुप्ता गोल्ड कॉस्ट , डा. संदीप गर्ग, डा. संजीव मित्तल, डा. तनुज थापर, डायरैक्टर सुभाष पलता, चेयरमैन रविंदर सी.ए, चेयरमैन विनोद बांसल, सरदारी लाल कामरा, अशोक गुप्ता, चेयरमैन मनोज बांसल, अनिल बांसल, मोहन लाल सेठी, विनय शर्मा, के अलावा शहर की समाजसेवी, धार्मिक, राजनीतिक पार्टियों के नेता व पदाधिकारियों ने दुख सांझा करते हुए परिवार से हार्दिक संवेदना प्रकट की तथा बिछड़ी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।