आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में विशेष हवन यज्ञ किया गया

मोगा, 30 नवम्बर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ):कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह है इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में एक हवन कुंड मौजूद है, जिसमें सभी भक्तगण अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आहुति देते हैं। नवरात्र के दौरान हवन की क्रियाओं को संपन्न कराने का विशेष महत्त्व है। अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किए जाने वाले इस हवन में तिल, जो, घी, नारियल , आदि का होम करते हैं। कहते हैं कि माता के सामने हवन करने से सफलता के अवसर दोगुने हो जाते हैं। मां बगलामुखी की पूजा से दुश्मन रोगों का नाश होता है 10 महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या मां बगलामुखी को कहा जाता है पीले वस्त्र पीला प्रसाद मां बगलामुखी को अर्पित किया जाता है मां भगवती दुश्मन शत्रु पर अपने मुदकर से वार करती है और शत्रु का नाश करती है इसलिए मां बगलामुखी की पूजा इस कलयुग में महान पूजा है इस मौके पर उपस्थित चीफ इंस्पेक्टर सुमन कुमार, दीपक पुरी, श्याम मंगा, मनोज जायसवाल, भारत भूषण बलराज सिंह, रूपचंद नगर, शीतल अरोड़ा, असीमा अरोड़ा, कर्मजीत कौर, कमलजीत कौर, अमनदीप मदान, सोनू धवन,विजय बाम्बे, इंद्रजीत राही,रघुवीर आर्य, रिंकू मिगलानी, महेश बंसल, मुल्क राज, राजेश जिंदल, रेखा जिंदल, उपस्थित थे