काली माता मंदिर में चौंकी एवं भव्य आरती का आयोजन

 मोगा 29 अक्तूबर  (दीपक)- स्थानीय कोटकपूरा बाईपास स्थित काली माता मंदिर में शनिवार सांय माता की चौंकी एवं भव्य आरती का आयोजन किया गया। पं. नंद लाल शास्त्री एवं ईशवर दत की अध्यक्षता में मंदिर कमेटी के समूह सदस्यों द्वारा मां काली की अराधना करके ज्योति प्रज्जवलित की रस्म अदा की गई। भवजोत मंडली की ओर से दुर्गा चालीसा का पाठ करके मां भगवती की भेंटों का गुणगान किया गया। भजन गायक राजू बुककन वाला ने तूने सबकी बिगड़ी बनाई, काली के दरबार में आए दर्शन करने, तेरा दर्शन करने आऊ लोग कहे जय माता दी.. भेंटों से अपनी हाजिरी लगवाई। अध्यक्ष जसवंत आनंद दाबड़ा एवं सचिव राजिंद्र वर्मा ने बताया कि पटियाला के प्राचीन काली माता मंदिर की तर्ज पर बने इस मंदिर में प्रत्येक शनिवार को मां भगवती की महिमा का गुणगान करने के लिए संकीर्तन व दूर दराज से आए लोगों की सुविधा हेतु भंडारा लगाया जाता है। मंदिर में हवन कुंड की स्थापना की गई है इस हवन कुड के यज्ञ की राख माथे पर लगाने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। संकीर्तन के समापन पर मां दुर्गा की आरती करके भंडारे का प्रशाद वितरित किया गया।  इस अवसर पर संस्थापक रामदेव गर्ग, चेयरमैन मा दर्शन कांसल, कैशियर कृष्ण चंद, गगन गोयल, रमेश अग्रवाल, सुखदेव, भगवंत, राम गुप्ता, बलवंत शर्मा, वीनू मितल, राम गोपाल, बृज मोहन, हंस राज मंगला, राजिंदर सिंगला आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे