मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह विशेष हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया

 मोगा ,25 दिसम्बर (जशन) कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित स्काईडम इमीग्रेशन के प्रमुख प्रिंस गेंदु, गुरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरजंट सिंह ने मिलकर मां बगलामुखी की पूजन हवन यज्ञ कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि मां बगलामुखी इस पवित्र तपस्थली में पिंडी रूप में विराजमान है और यहां प्रत्येक वीरवार के साथ-साथ प्रतिदिन भी यज्ञ का प्रावधान है और  निरंतर मां बगलामुखी हवन महायज्ञ चलता रहता है। मां बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला है। यह रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान रहती हैं। हल्दी के समान जल से प्राकट्य के कारण इन्हें पीतांबरा देवी भी कहते हैं। इस महाविद्या की पूजा रात्रि काल में करना विशेष सिद्धिदायक होता है। इनमें संपूर्ण ब्रह्मांड की शक्ति का समावेश है। यह भक्तों के भय को खत्म करने वाली और शत्रुओं पर जीत दिलाने वाली और बुरी शक्तियों का नाश करने वाली हैं। इन्हें पीला रंग प्रिय है। इसलीए इनकी साधना करते वक्त पीला वस्त्र पहनना चाहिए। इनकी कृपा से वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय मिलती है। इस मौके पर  महेश बंसल, अर्चना बंसल, दीपक पुरी, रूपचंद नगर, अमन मदान, मुल्क राज, रिंकू मिगलानी, भारत भूषण, श्याम मंगा, रंजीत सिंह, संजय गर्ग, नरेश शर्मा, इंद्रजीत राही , विजय बॉम्बे, सम्राट मिंटू,यश मित्तल उपस्थित थे।