पंजाब में नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायत चुनावों में आम आदमी पार्टी ने धक्केशाही व गुंडागर्दी की सभी हदें पार की : डा.सीमांत गर्ग
*भाजपा के सभी 15 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से बी.डी.ओ दफ्तर में जाने ही नहीं दिया गया
मोगा, 12 दिसंबर ( Jashan) : पंजाब में नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के होने वाले चुनावों में जो मोगा जिले के कस्बा बाघापुराना, कस्बा धर्मकोट व कस्बा फतेहगढ़ पंजतूर में जो आम आदमी पार्टी ने धक्केशाही व गुंडागर्दी दिखाई है तथा विरोधी पार्टियों के नामांकन पत्र दाखिल ही नहीं करने दिए गए वह एक मिसाल आने वाले समय में बनेगा तथा आम आदमी पार्टी के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को भी इसके नतीजे भुगतने पड़Þेंगे। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने आज बाघापुराना के बी.डी.ओ दफ्तर में भाजपा के 15 उम्मीदवारों को साथ लेकर नामांकन पत्र भरने के समय बी.डी.ओ दफ्तर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अंदर न जाने देने समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विक्की सितारा, बाघापुराना के मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़,प्रदीप तलवाड़, डा. गुलशन, मंडल अध्यक्ष मोगा अमित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भूपिंदर हैप्पी, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, छिंदरपाल, सुरिंदर सिंह, जतिन बठला, गगनदीप, रोशन सिंह, बावा, सुखा सिंह, कुलदीप कौर, चरणजीत कौर, ममता रानी, राज हंस, गगनदीप लूंबा, सुरिंदरपाल, मनविंदर के अलावा काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी गुंडागर्दी व धक्केशाही करके चुनावों को जीतना चाहती है, ताकि मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल को चुनाव जीतकर अपनी लोकप्रियता दिखाकर अपनी कुर्सी बचा सके। उन्होंने कहा कि धक्केशाही व गुंडागर्दी से जीते गए चुनाव अधिक देर रहते नहीं है तथा आने वाले समय में आम आदमी पार्टी को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी व पुलिस प्रशासन ने की है उसकी रिपोर्ट बनाकर भाजपा हाईकमान को चंडीगढ़ बनाकर भेज दी गई है, ताकि भाजपा इन रिपोर्टों पर आने वाले समय में कार्रवाई करके चुवनाव कमीशन को सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दे सके। उन्होंने कहा कि यदि गुंडागर्दी व धक्केशाही से ही चुनाव जीतने हैं तो फिर चुनाव करवाने का कोई अर्थ नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने पहले जो पंचायतों के चुनाव पंजाब में करवाए गए थे, उसमें भी आम आदमी पार्टी ने जो गुंडागर्दी की है उसको भी लोग अभी भुला नहीं पाए थे कि नगर कौंसिलों के चुनावों में तो धक्केशाही की सारी हदें आम आदमी पार्टी ने पार कर दी है। उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र में ऐसी गुंडागर्दी व धक्केशाही करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे करने से लोकतंत्र का कोई आपरेशन नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि भाजपा के समूह पदाधिकारी व कार्यकर्ता दूसरी विरोधी पार्टियों के साथ बाघापुराना चौक में धरना लगाकर सरकार व पुलिस प्रशाासन के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को न तो लोकतंत्र के बारे में जानकारी है तथा न ही वह चुनावों में हार का सामना करने की हिम्मत रखती है। इसलिए वह धक्केशाही सरेआम करके विरोधियों के नामांकन पत्र दाखिल न करके चुनावों को एक तरफा जीतने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी की इस धक्केशाही का सख्त विरोध करती है।