नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा का गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कॉलेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने फूलों के बुके देकर किया स्वागत
------*नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर ने किया स्कूल की प्रगति व निर्माणाधीन बिल्डिंग का दौरा करके लिया जायजा------------
मोगा, 12 दिसंबर (Jashan ) : मोगा के मेहमे वाला रोड पर खुले नारायणा ई-टैक्नो स्कूल का भ्रमण नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा ने किया। जिनका स्वागत स्कूल का नेतृत्व कर रहे मालिक गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कालेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता, आल इंडिया परिचालन प्रमुख श्रीकर रेड्डी, डी.जी.एम पंजाब राधा कृष्ण, स्कूल के ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने फूलों के बुके देकर किया स्वागत किया। इस मौके पर नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा ने स्कूल की प्रगति व स्कूल में बच्चों के एडमीशन को लेकर बच्चों के अभिभावकों में पाए जा रहे भारी उत्साह की सराहना की। उन्होंने मोगा शहर के व्यवसायी व स्कूल का नेतृत्व व देखरेख कर रहे गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कालेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता का विशेष सहयोग व योगदान के लिए विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री नारायणा भारत के सबसे बड़े संगठनों में से एक है तथा भारत के 23 राज्यों में 800 से अधिक शाखाएं चला रहे हैं। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल सी.बी.एस.ई के सभी मानदंडों का पालन करता हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में सर्वोत्तम शिक्षा, खेल, नृत्य संगीत आदि प्रदान की जा रही है। स्कूल पूरी तरह से हाईटेक शाखाएं से लैस है जिसमें एल.ई.डी पैनल, आवाज सक्षम कैमरे, 3 परत सुरक्षा और बहुत कुछ से सुसज्जित हैं। इस मौके पर स्कूल के ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने कहा कि मेहमे वाला रोड कोटकपूरा बाईपास मोगा में स्कूल का निर्माण कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। स्कूल की ओर से मोगा शहर में समाज सेवा के प्रकल्पों के अलावा जागरूकता एक्टिीविटियां का आयोजन किया जा चुका है तथा आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने नारायणा ई-टैक्नो स्कूल का भ्रमण नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा, गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कालेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता, आल इंडिया परिचालन प्रमुख श्रीकर रेड्डी, डी.जी.एम पंजाब राधा कृष्ण का मोगा पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया।
pls check video too