श्याम मंदिर जालंधर कालोनी में में मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन
*भर दे रे श्याम झोली भरदे न बहलाओ बातों में...भजनों पर गायकों ने बांधा समां
मोगा, 12 दिसंबर (Jashan ) : मोगा की जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पुजारी प्रदीप शास्त्री के नेतृत्व में यजमान सोसायटी के सदस्य समाज सेवी गगन अरोड़ा व अमन अरोड़ा ने अपने परिवार एवं सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा परिवार सहित श्याम बाबा की पावन ज्योति में आहुतियां डालकर की गई। इस दौरान श्याम सेवा सोसायटी की भजन गायिका संध्या गर्ग, वंश शर्मा, भगवान दास, पारुष कुमार, अमरजीत, एडवोकेट जय गोयल, डा.जी.डी.गुप्ता, राजीव उप्पल, आरती उप्पल, राम चन्द्र शर्मा, निहारिका ने श्याम स्तुति व गणपति आराधना से श्याम संकीर्तन का आगाज किया। इस दौरान भजन गायकों ने भर दे रे श्याम झोली भर दे न बहलाओ बातों में..., लेने आ जा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे.., कीर्तन की है रात बाबा आज ठाने आनो है.., तेरा सालासर दरबार मने अच्छा लागे से.. आदि भजनों का गायन करके आस्था की ब्यार बिखेरी। भजन संध्या के दौरान आरती करके आए हुए मुख्यतिथियों गगन अरोड़ा व अमन अरोड़ा परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्याम बाबा की आरत करके आए हुए श्रद्धालुओं को लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया। इस मौके पर श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद भारत भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला, चन्द्रमोहन सहगल, संजीव सिंगला, संजीव कुमार टीटू, सुदामा पुरी, विनोद पोपली, राजेश सिंगला, जगदीश बत्तरा, भूपेश शर्मा, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, पारुश गर्ग, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, राम चन्द्र शर्मा, नरेश बांसल, अशोक कालड़ा, विजय अरोड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, डा.रामगोपाल मित्तल, योगेश कुमार, साहिब अरोड़ा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा के अलावा भारी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित थे।