हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखकर कार्य करवाया शुरू
*पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बढ़िया शिक्षा विद्यार्थियों को मुहैया करवाना है : विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा
मोगा, 10 दिसंबर ( jashan) : आज मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, प्रिंसिपल राकेश गर्ग, तेजवंत सिंह संधू सीनियर लैक्चरार व स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का स्कूल स्टाफ, प्रिंसिपल व विद्यार्थियों द्वारा फूलों के बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखा गय तथा अब हमारे सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों को मात डालेंगे। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति पंजाब सरकार की ओर से इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसे पहले मोगा हलके के तीन स्कूलों की काया कल्प हेतु पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया तथा तथा स्कूलों में आधुनिक बिल्डिंग, शिाक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहु तकनीक लैबों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच के तहत तथा पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मोगा जिले के तीन स्कूलों सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट का नोटीफिकेशन जारी किया गया था। जिस तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी तथा आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैबें तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा मोगा जिले के कई स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बढ़िया शिक्षा विद्यार्थियों को मुहैया करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सरकारी स्कूलों को ग्रांट जारी करके उनके कार्य की शुरूआत करवाने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया।