समाज में लोगों को चाहिए कि वह दिव्यांगों के उत्थान के लिए आगे आकर कार्य करें : डा.सीमांत गर्ग

----*विश्व विकलांग दिवस पर भाजपा के दफ्तर में प्रोग्रेसिव ऑफ फेडरेशन बिजुबली चैलेंज नार्थ जोन पंजाब द्वारा एक विकलांग जरूरतमंद को ट्राई साइकिल व अन्य दिव्यांगों को गिफ्ट देकर किया सम्मानित : प्रेम भूषण गुप्ता
मोगा, 3 दिसंबर ( JASHAN) : देश में विकलांग व्यक्तियों को सम्मान अवसर व अधिकार अधिनियम 1995 में पारित हुआ था, जो 1 जनवरी 1996 से लागू हो गया है। इसके तहत शिक्षा व रोजगार के अवसरों में दिव्यांगों का बहुत बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला। सरकार ने 2015 में दिव्यांगों के लिए एक्सेसिबल इंडिया अभियान शुरू किया, लेकिन यह भी अभियान उतना सफल नहीं हुआ। क्योंकि जब तक सामाजिक स्तर तक लोग इस वर्ग के लोगों को स्वीकार करने के लिए जागरूक नहीं होंगे तब तक यह कानून सफल नहीं हो सकते। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने आज भाजपा के जिला दफ्तर में विश्व विकलांग दिवस पर प्रोग्रेसिव ऑफ फेडरेशन बिजुबली चैलेंज नार्थ जोन पंजाब द्वारा विकलांगों के लिए किए गए समागम को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर प्रोग्रेसिव ऑफ फेडरेशन बिजुबली चैलेंज नार्थ जोन पंजाब महासचिव प्रेम भूषण गुप्ता, स्वाभीमान सोसायटी की मैडम वीना रानी, भाजपा महामंत्री विक्की सितारा, महिला मोर्चा की नेता नीतू गुप्ता, गीता आर्य, आर.एस.एस. के शहर प्रमुख विजय कौशिक, मैडम कमलेश कौशिक, मैडम सुमन मल्होत्रा, मैडम मीना शर्मा, मैडम करमजीत कौर, सरबजीत सिंह, हरीकृष्ण, दविंदर सिंह, सुखजीत कौर, हरप्रीत सिंह, मंगल सिंह, लखविंदर सिंह, नत्था सिंह, संदीप गुप्ता, संदीप कौर, सोमा गुप्ता, मनप्रीत शर्मा, हरदीप सिंह, सुखा सिंह, जङ्क्षतदर चड्ढा, हेमंत सूद के अलावा काफी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में अपने रेडियोकार्यक्रम में मन की बात में देश में शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विकलांग के स्थान पर दिव्यांग शब्द करने का अनुराध किया था। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया जाना उनको मान सम्मान देने की बात है। क्योंकि उनके पास एक अतिरिक्त शक्ति होती है। प्रधानमंत्री के कथन अनुसार विकलांग के लिए दिव्यांग शब्द गेम चेंजर शब्द हुआ। भारत में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 दिव्यांगों के कल्याण और ससशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है। इससे दिव्यांग लोगों को हर क्षेत्र में सम्मान अवसर व अधिकार मिल सकेंगे। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि वह दिव्यांगों के प्रति  अपनी दृष्टि को अच्छा बनाकर उन्हें समाज में अहम स्थान दिलाने में अपना योगदान डाले। उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी कानून तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक हमारी भावना दिव्यांगों के प्रति प्रभावशाली नहीं होगी। इस अवसर पर फैडरेशन के प्रदेश महासचिव प्रेम भूषण गुप्ता ने विश्व विकलांग दिवस पर आयोजित समागम में डा.सीमांत गर्ग द्वारा समय निकालकर आने पर जहां उनका धन्यवाद किया। वहीं कहा कि उनकी संस्था दिव्यांगों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है तथा दिव्यांगों को अधिक से अधिक अवसर व अधिकार मिल सके, इसके लिए भी दृढ़ संकल्प है। इस अवसर पर फैडेशन द्वारा जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को ट्राई साइकिल दी गई तथा दूसरे आए दिव्यांग बच्चों व लोगों को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया तथा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि फैडरेशन हमेशा उनकी भलाई के लिए पीछे नहीं हटेगी तथा उनको सम्मान अवसर व अधिकार दिलाने में कार्य करती रहेगी।