मां बगलामुखी यगशाला में आज होगा विशेष हवन यज्ञ -- आचार्य नंदलाल शर्मा,,,

----श्रद्धालुओं में आज के यग के लिए बेहद उत्शाह ---
मोगा), 21  नवंबर( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ):  कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यगशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया जायेगा।  इस मौके पर आचार्य इंदिरा शर्मा ने कहा कि यहां हर वीरवार निशुल्क हवन यज्ञ किया जाता है कोई भी श्रद्धालु आकर के यहां पवित्र महायज्ञ में आहुति डाल सकता है aur मां बगलामुखी यहां पिंडी रूप में विराजमान है । इनकी कृपा से साधक का जीवन हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त हो जाता है। सारे ब्रह्माण्ड की शक्ति मिल कर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। माता बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं की पराजय होती है और सभी तरह के वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है। मां बगलामुखी की पूजा से लाभ शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद-विवाद में विजय आदि के लिए मां बगलामुखी की साधना काफी शुभ एवं लाभ पहुंचाने वाली है। बगलामुखी मां की उपासना से हर प्रकार के तंत्र से निजात मिलती है। आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा की श्रद्धालुओं में आज के यग के लिए बेहद उत्शाह है।