भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को श्याम प्रेमियों ने मन की बात सांवरे के साथ के तृतीय धार्मिक समागम का निमंत्रण कार्ड किया भेंट
----*12 नवंबर को पुरानी दाना मंडी से कलश व निशान शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी : श्याम प्रेमी----
मोगा, 26 अक्तूबर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ): 13 नवंबर को पुरानी दाना मंडी मोगा में करवाए जा रहे दूसरे धार्मिक समागम मन की बात सांवरे के साथ समागम का निमंत्रण कार्ड आज भजन सम्राट कन्हैया मित्तल को श्याम प्रेमी मनोज जिंदल, अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, गगन मित्तल, राजेश सिंगल, साहिल सिंगला ने भेंट किया। गए। इस अवसर पर श्याम प्रेमी मनोज जिंदल, अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, गगन मित्तल, राजेश सिंगल, साहिल सिंगला ने बताया कि 13 नवंबर 2024 को तृतीय मन की बात सांवरे के साथ धार्मिक समागम करवाने का प्रण लेते हुए कहा कि इस समागम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ वाले, नकुल गुप्ता फिरोजपुर, हर्ष शर्मा मोगा वाले, राजेश गोयल सिरसा वाले श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करने के लिए विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि 12 नवंबर को पुरानी दाना मंडी से कलश व निशान शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इस रथ यात्रा में श्याम बाबा का भव्य रथ आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि समूह श्याम प्रेमी श्याम प्रभु खाटू वालों की अपार कृपा तथा आशीर्वाद से यह तीसरा समागम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां आज से शुरू की जाएंगी, ताकि इस तृतीय मन की बात सांवरे के साथ समागम को और भी अच्छी तरह से प्रबंध करके आयोजित किया जा सके। समूह श्याम प्रेमियों ने समूह श्रद्धालुओं को इस समागम में अपना भरपूर सहयोग देने के आह्वान के साथ अपना आशीर्वाद देने की भी अपील की, ताकि श्याम प्रभु खाटू वालों का दूसरा मन की बात सांवरे के साथ का आयोजन एक इतिहासिक बन सकें।