राजिंदरा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सुलेख मुकाबले करवाए

मोगा, 24 अक्तूबर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ):  शहर की प्रमुख शिक्षण संस्था राजिंदरा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में डायरेक्टर मैडम सीमा शर्मा व चेयरमैन राघव शर्मा की  अगुवाई में विद्यार्थियों के सुलेख मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत किया। इस मौके पर डायरेक्टर मैडम सीमा शर्मा ने कहा कि  सुंदर लिखना एक कला है। हमारी हैंड राइटिंग हमारे चरित्र को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के गुणों का अंदाजा उसकी लिखाई से लगाया  जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ज्ञानवर्धक जागरूकता मुकाबले का आयोजन स्कूल की ओर से समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस  मौके पर स्कूल प्रिंसिपल अमनदीप कौर, वाइस प्रिंसिपल अंजू जिंदल, अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद थे।