हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने गांव मंडीरा नवां से सरपंच छिंदरपाल सिंह व पंचायत सदस्यों को किया सम्मानित

---*पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर गांवों की काया कल्प की जाएगी : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा----------
मोगा, 24 अगस्त  ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ): : मोगा हलके के गांव मंडीरा नवां से सरपंच छिंदरपाल सिंह व ग्राम ंपंचायत सदस्यों को आज हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास स्थान पर आयोजित सम्मान समारोह में  सम्मानित किया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने  सरपंच छिंदरपाल सिंह व पंचायत सदस्यों को सम्मानित करते कहा कि वह उम्मीद करती है कि नई चुनी गई पंचायतें गांवों का अधिक से अधिक विकास करवाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव निवासी को अगर किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाए, जिसका पहल के आधार पर हल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलके के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा पंजाब की भगवंत मान सरकार से अधिक से अधिक ग्रांट लाकर गांवों की काया कल्प की जाएगी।  इस मौके पर  गांव मंडीरा नवां के सरपंच छिंदरपाल सिंह व समूह पंचों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़Þा द्वारा दिए गए विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद करते कहा कि जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे तथा गांवों के विकास कार्यों को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करवाएंगे। इस मौके पर गांव निवासी, आम आदमी पार्टी के वालंटियर उपस्थित थे।