हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बुध सिंह वाला व निधावाला की नवनियुक्त पंचायतों के सरपंचों व पंचों को किया सम्मानित
------*नई चुनी गई पंचायतें गांवों का अधिक से अधिक विकास करेंगी : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा----------
मोगा, 22 अक्तूबर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ): आज हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास स्थान पर मोगा जिले के गांव बुध सिंह वाला व निधावाला की नवनियुक्त पंचायतों के सरपंचों व पंचों के सम्मान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने गांव बुध सिंह वाला के सरपंच सुखदेव सिंह, ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा गांव निधावाला के सरपंच हरमनजीत सिंह खालसा व पंचायत सदस्यों को सिरोपा देकर व मुंह मीठा करवाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि वह उम्मीद करती है कि नई चुनी गई पंचायतें गांवों का अधिक से अधिक विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि नई चुनी गई पंचायत गांव के अधिक से अधिक विकास व भाईचारक सांझ को और भी मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उनके ध्यान में लाया जाए, जिसका पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर गांव की चुनी गई पंचायतों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का दिए गए विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, पार्षद प्रवीण मक्कड़, गुरमिंदरजीत सिंह बबलू,सन्नी धालीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के वालंटियर, पदाधिकारी व गांवों के पंच, सरपंच मौजूद थे।