आम आदमी पार्टी चुनावों में हार के डर से उम्मीदवारों को डराने-धमकाने तथा धक्केशाही करने में लगी है : अनिल सरीन
----*भाजपा को पंचायती चुनावों में गांवों में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है : डा.सीमांत गर्ग---------
मोगा, 14 अक्तूबर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ): आम आदमी पार्टी चुनावों में अपनी हार को देखते हुए भाजपा के उम्मीदवारों को डराने-धमकाने तथा धक्केशाही करने में लगी हुई हैं, जो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के लिए नुकसानदेय साबित होगा। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन व भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग पंचायती चुनावो के लेकर तूफानी के दौरान गांव फूलेवाला, घोलियां, धूड़कोट रणसींह, नत्थूवाला, बिलासपुर, आलम वाला आादि गांवों में भाजपा के उम्मीदवारों के हक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सि तारा, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, भाजपा महिला विंह की प्रदेश सचिव मनिंदर कौर सलीना, जसविंदर सिं वांदर, कुलवंत सिंह, दर्शन सिंह, सुखबीर सिंह, मनप्रीत कौर, कुलवंत सिंह, दर्शन सिंह, सुखबीर सिंह, सुखा सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान वह जिला मोगा के विभिन्न गांवों में पहुंचे एवं पंचया ती चुनावो के इंतजाम संबधी बातचीत की। इस मौके भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन व जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि पंचायती चुनावो से पहले पंजाब की आप सरकार के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। पंजाब में कानून व्यवस्था, नशाखोरी , रिश्वतखोरी अपनी चरम सीमा पर है। पंजाब की जनता से किया कोई भी वायदा आप सरकार की तरफ से नही निभाया गया। आप पार्टी नियमो का उलंघन करके चुनाव जीतना चाहती है। पंचायती चुनावो की नामजदगी के समय उम्मीदवारों को फाइले तक दाखिल नहीं करने दी गई। आप के विधायक पंजाब में पंचायती चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को डरा धमका रहे है। उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा। विधायक अपने हल्के में पैसे लेकर सरपंच बना रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार हर फ्रंट पर फेल होचुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनावी नतीजों के बाद यह बात साफ हो चुकी है कि देश की जनता आप पार्टी को मुंह नही लगा रही। उन्होंने पंचायती चुनाव की नामजदगी के समय आप वर्करों की तरफ से की गई हमले ने घायल सरपंच मनिंदर कौर के पति गुरप्रीत सिंह का हाल जाना एवं वर्करों से बातचीत करते हुए उनको पंचायती चुनाव उत्साह से लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में मौजूदा सरकार के किसी भी वर्कर से डरने की जरूरत नहीं है। बूथ पर पूरे उत्साह से सभी वर्कर एकजुटता से चुनाव में भाग ले। गांव में किसी भी प्रकार को गड़बड़ की आशंका के समय प्रशासन के ध्यान में लाए। भाजपा पार्टी अपने प्रत्येक वर्कर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनवों में किए वायदे पूरे नहीं किए। जिस कारण आज पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के विरुद्ध खड़े हो गए हैं तथा आम आदमी पार्टी चुनावों में मुकाबला करने की बजाए धक्केशाही करके अपनी छवि बचाना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जिस प्रकार लोकसभा चुनावों में लोगों ने नकारा है। उसी प्रकार पंचायती चुनाव में भी आमदमी पार्टी को लोग मुंह नहीं लगाएंगे।