हरियाणा के लोगों ने प्रधानमंत्री की नीतियों पर मोहर लगाते हुए भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचा : डा.सीमांत गर्ग

मोगा, 9अक्तूबर ( जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ):  हरियाणा में विधानसभा के हुए चुनाव में भाजपा को 90 में से 48 सीटों पर विजय मिलने की खुशी सारे भारत में भाजपा के पदाधिकारियों   व कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाई गई। उसी कड़ी के तहत हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की अध्यक्षता में भाजपा के  जिला दफ्तर में लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई। इस अवसर पर  तेजवीर सिंह, उमाकांड पांडे, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, भोला सिंह, सुखा सिंह,  सुखजिंदर सिंह, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद व अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 से देश की सत्ता संभालने के बाद देश के गरीबों, पिछड़ों, व्यापारियों, किसानों, दुकानदारों, मुलाजिमों  तथा अन्य  वर्गों के लिए बनाई जा रही नीतियों तथा उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने के कारण भाजपा द्वारा जहां लोकसभा में बहुमत प्राप्त करके तीसरी बार  देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनाई गई है उसी प्रकार हरियाणा में 2019 से भी अधिक सीटें  हरियाणा के लोगों द्वारा भाजपा को देकर  जो सरकार बनाने का फतवा दिया है वह एक इतिहास है। उन्होेंने कहा कि गरीब महिलाओं को उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, किसानों को  प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता, गरीबों को कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए  डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि, जन-धन योजना  के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता, महिलाओं को अपना कामकाज शुरू करने के लिए सेल्फ-हेल्प ग्रुप बनाकर कर्जा मुहैया करवाना, 70 वर्ष से  अधिक सीनियर सिटीजन को आयूषमान योजना का लाभ देना, देश के करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री राशन योजना के तहत  गेहूं मुहैया करवाना, व्यापारियों, मुलाजिमों को इनकम टेक्स की छूट सीमा को बढ़ाना, नौजवानों को अपने कामकाज शुरू करने के लिए बिना गारंटी कर्जे  मुहैया करवाना आदि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक लाभार्थियों के खातों में पहुंच रहा है। जिस कारण आज भाजपा देश की सत्ता संभालने के साथ- साथ राज्यों में भी अपनी सरकारें बनाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजाब को भी आर्थिक  तौर पर मजबूत करने तथा पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा के साथ जुड़कर पंजाब में भाजपा को मजबूत करें, ताकि पंजाब को भी आर्थिक  कौर पर मजबूत करके बेरोजगारी दूर की जा सकें।