इस्कॉन प्रचार समिति मोगा की पहल से माता ललिता देवी की अखंड ज्योति के दर्शन करेंगे मोगा निवासी
मोगा, 29 सितंबर (जशन ): **अखंड ज्योति माता ललिता देवी जी पहली बार मोगा में आगमन होने जा रहा है: "मेले मैया दे" में ।
इस्कॉन प्रचार समिति मोगा द्वारा पहली बार माता ललिता देवी की अखंड ज्योति नैमिशरण्यम सीतापुर से "मेले मैया दे" मोगा में लाई जा रही है। यह दिव्य ज्योति 1600 किमी का सफर तय करके मोगा पहुंचेगी। मेले मैया दे का आयोजन 03 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक पुरानी दाना मंडी मोगा में चलेगा, जहां श्रद्धालु माता के दिव्य दर्शन कर सकेंगे।
नैमिषारण्य, जहां 88 हजार ऋषियों की तपस्थली और वेदों तथा पुराणों की रचना हुई थी, लिंगधारिणी मां ललिता देवी का मंदिर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। ललिता देवी, जिन्हें त्रिपुर सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है, के 108 पवित्र अंगों में से एक स्थान पर माता का हृदय इस शक्तिपीठ में विराजमान है।
इस अखंड ज्योति को लाने की सेवा में प्रधान नवदीप गुप्ता, चेयरमैन देवप्रिय त्यागी और वाइस चेयरमैन विकी मेंहदीरत्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी से सेवा भाव को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया है।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।