प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का आम लोगों को जमीनी स्तर पर लाभ मिलने के कारण आज लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं : डा.सीमांत गर्ग
*सुखजिंदर सिंह वांदर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बने
मोगा, 6 जुलाई ( jashan ) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद जो देश के गरीबों व आम लोगों के लिए योजनाएं बनाकर उनको जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचाया जा रहा है उससे प्रभावित होकर आज हर वर्ग के लोग भाजपा के साथ जुडक़र पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने भाजपा के जिला दफ्तर में सुखजिंदर सिंह वांदर को भाजपा का जिला उपाध्यक्ष बनाने उपरांत सिरोपा डालकर सम्मानित करने के अवसर पर प्रकट किए। इस मौके पर बलविंदर सिंह, भोला सिंह, जसवंत सिंह, सूबा सिंह, सुबेल सिंह, लक्खा सिंह, उमाकांत राय, बलजीत सिंह, शशिकांत पांडे, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, सुखा सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद देश के लोगों से जो वायदे किए थे उनको पूरा करने के लिए नई योजनाएं बनाकर उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को देने के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले उज्जवला स्कीम के तहत गांवों की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, जन धन योजना के तहत महिलाओं के खातों में सहायता राशि डालना, प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में सहायता राशि देना, गरीब महिलाओं को कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना, सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत नौजवान महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कर्जे मुहैया करवाना, ताकि महिलाएं अपने कामकाज शुरू करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। रेहड़ी फड़ी वालों को 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक बिना गारंटी कर्जे मुहैया करवाना तथा दुकानदारों व छोटे व्यापारियों को 50 हजार से लेकर दस लाख रुपए तक बिना गारंटी कर्जे मुहैया करवाकर उन्हें कामकाज शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना आदि शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करके पंजाब की आर्थिकता को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि दिन दिहाड़े भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी गलत तत्व बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने में असफल साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा एक मांग पत्र पंजाब के गर्वनर को भेजेगी, ताकि कानून व्यवस्था ी स्थिति को पंजाब में ठीक किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के साथ जुडक़र पंजाब में भाजपा की सरकार लाने में अपना पूर्ण सहयोग दें, ताकि पंजाब को खुशहाल बनाया जा सकें।