मोगा से बाघापुराना तथा मोगा से मक्खू के लिए ट्रेन चलाने तथा मोगा में रेलवे फाटकों पर अधिक भीड़ होने के चलते दो अंडरब्रिज बनाने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री को मांग पत्र सौंपा

मोगा, 4 जुलाई  ( जशन ) : मोगा से बाघापुराना तथा मोगा से मक्खू के लिए काफी लंबे समय से इलाका निवासियों की मांग चली आ रही थीं। जिसके चलते  लोगों ने पिछली सरकारों में रेलवे मंत्रियों को इस काम के लिए मांग पत्र भेजे थे और उन मांग पत्रों पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तथा अब भाजपा के नौजवान नेता रवनीत सिंह बिट्टू के केन्द्रीय रेलवे राज्य मंत्री बनने से पंजाब के लोगों को आशा है कि जो कार्य 50 वर्षों से पंजाब के रेलवे विभाग के नहीं हो रहे थे अब उनके होने की उम्मीद बनी हैं। इस कार्य के लिए पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जगदीश छाबड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, पूर्व पार्षद प्रेम चंद चक्की वाला, पूर्व प्रिंसपिल जसवंत लाल खुराना, राजीव बांसल, टीनू कपड़े वाला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने केन्द्रीय राज्य रेलवे मंत्री को मांग पत्र दिया। इसके साथ ही उन्होंने मांग पत्र में मांग की कि मोगा शहर में तीन रेलवे फाटक घनी आबादी के बीच है एक मेन बाजार, एक अकालसर रोड तथा एक नैस्ले फैक्ट्री के पास हैं, इन तीनों रेलवे फाटकों पर गाड़ियों के आने के समय काफी भीड़ हो जाती है। जिससे ट्रैफिक समस्या आ जाती है। इसके लिए पहले भी रेलवे विभाग के डी.आर.एम. को मांग पत्र दिए गए थे जिन्होंने इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इन फाटकों के पास अंडरब्रिज बनाए जाए तो लोगों की 50 वर्ष से चली आ रही ट्रैफिक की समस्या का हल हो सकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक हिंदुओं का प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है जिसके लिए हिंदू परंपराओं के अनुसार मृतक लोगों की अस्थियां परिवारों की तरफ से हरिद्वार गंगा में प्रवाह की जाती है तथा पहले फिरोजपुर से आने वाली गाड़ी के साथ एक डिब्बा लगाया गया था जिसमें लोग हरिद्वार जा सकते थे। लेकिन अब काफी समय से वह भी डिब्बा बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अबोहर-फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, जगराओं आदि से हरिद्वार जाने वाले लोगों को भारी समस्या आ रही है। इसलिए हरिद्वार जाने के लिए फिरोजपुर से एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए। इसके साथ ही जो लुधियाना से हरिद्वार ट्रेन जाती है उसका रूट फिरोजपुर से करने पर लोगों की समस्या दूर हो सकेगी। इस पर रेलवे राज्य मंत्री ने उक्त गणमान्य व्यक्तियों की समस्या को ध्यान से सुना तथा दिल्ली जाकर रेलवे विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्दी इस समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पंजाब में लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए तथा उनकी समस्याओं का हल करके पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा तत्पर है।