भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने फरीदकोट लोकसभा हलके से दाखिल किया नामांकन पत्र
फरीदकोट 9 मई (जशन,सटरिंगर दूरदर्शन ): फरीदकोट लोकसभा हलके से भाजपा के घोषित प्रत्याशी हंसराज हंस में अपना नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी को सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले फरीदकोट में हुए एक भव्य समागम में बड़ी संख्या में फरीदकोट, मोगा व श्रीमुक्तसर साहिब के पार्टी नेता व वर्कर शामिल हुए। पैलेस में हुए समागम के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 10 सालों में चहुओर हुए विकासकाय व कल्याणकारी योजना की चर्चा की गई। वक्क्ताओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश की छवि व गरिमा देश दुनिया में बढी है, भारत विश्व गुरु की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहा है भारत की अर्थव्यवस्था 11वां नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे आज भारत सैन्य की एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है। समागम के दौरान पिछले 10 साल में यूं तो अनेकों विकास कार्यों व महत्वपूर्ण फैसलों की चर्चा हुई परंतु उन फसलों में राम मंदिर, धारा 370 जैसे बड़े फैसलों को प्रमुखता से बताया गया।
समागम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अनेको क्षेत्रो में नई-नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है, देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है, जो काम कांग्रेस शासनकाल के 66 सालों में नहीं हुए थे, उससे कहीं ज्यादा काम मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में कर दिया मोदी सरकार की इन 10 सालों में उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना, राशन योजना, आयुष्मान सेहत योजना जैसे अनेक कल्याणकारी योजनाओं से देश के आम जनता को बहुत बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचा है, वह प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर फरीदकोट में आए हैं, ताकि वह पंजाब की आवाज को उठाएं और यहां की समस्याओं का खात्मा कर सके। उन्होंने कहा कि फरीदकोट जिले से मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति तक रहे हैं, पंरतु फरीदकोट का वह विकास नहीं हुआ जो की होना चाहिए। वह फरीदकोट की नुहार बदलने में अपना पूरा योगदान देंगे, ताकि फरीदकोट को एक नई पहचान मिल सके और इससे नए रोजगार के अवसर भी सृजन हो सके।
इस अवसर पर गजेंदर सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, गौरव कक्कड़ जिला अध्यक्ष फरीदकोट, डॉक्टर सीमान्त गर्ग जिला अध्यक्ष मोगा,सतीश असीजा जिला अध्यक्ष मुक्तसर, हरजोत कमल प्रदेश सचिव, दुर्गेश शर्मा प्रदेश सचिव, निधड़क बराड़, विजय शर्मा लोकसभा कन्वीनर , राकेश शर्मा, देवप्रिय त्यागी, मुख्तियार सिंह, सुनीता गर्ग , प्रेम सिंह सफरी आदि प्रमुख रुप से उपस्थिति रहे।