भाजपा के उम्मीदवार लोकसभा चुनावों में पंजाब में नया इतिहास रचेंगे : मोहन लाल सेठी
*गांवों व शहरों में सांसद हंसराज हंस को मिल रहा प्यार व सहयोग उनकी जीत को सुनिश्चित करेगा : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 21 अप्रैल (jashan ) : देश की आजादी के बाद समय-समय की राजनीतिक पार्टियों के विजयी नेताओं ने फरीदकोट लोकसभा हलके खासकर मोगा शहर की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज मोगा शहर जो थ्रैशर बनाने में देश का अग्रणी इंडस्ट्री का शहर था आज थ्रैशर इंडस्ट्री के बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है। जिसको दोबारा पुर्नजीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार बनने वाली केन्द्र सरकार से बड़ा प्रोजेक्ट लाकर मोगा शहर को दिया जाएगा, ताकि मोगा शहर दोबारा इंडस्ट्री के पक्ष से मजबूत हो सके। उक्त विचार लोकसभा हलका फरीदकोट के भाजपा के उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस ने भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग व मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता की तरफ से राजिंदरा एस्टेट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश नेता मोहन लाल सेठी, भाजपा जिला अध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग, जिला महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बांसल, जिला यूथ अध्यक्ष राजन सूद, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव आहूजा, महिला मोर्चा की नेता गीता आर्य, उपाध्यक्ष सुमन मल्होत्रा, हेमंत सूद, युवा मोर्चा के महामंत्री कशिश धमीजा, महासचिव सुकेश सूद, सचिन गर्ग, विकास शर्मा, अमित मित्तल, महिला मोर्चा की प्रदेश नेता मनिंदर कौर सरपंच सलीना, सीनियर नेता राकेश भल्ला, प्रितपाल, आई.टी. सैल के मुकेश शर्मा, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्श्रा, मुकेश मित्तल, डा. चमन खुराना, राजीव गोयल, आशाीष सिंगला, हैपी खोसा, रचित गर्ग, मंजीत कक्कड़, महेश गुप्ता, नवीन, उपाध्यक्ष सोनी मंगला, धर्मवीर भारती, संजीव बांसल, रानी सुखविंदर कौर, सरोज अग्रवाल, अजय कटारिया, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद, रोहिताश उप्पल, रोहित पासी, गुरप्रीत सलीना, मुकेश मित्तल, मंजीत सिंह कक्कड़, अमनदीप ग्रोवर मंडल अध्यक्ष के अलावा भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व राजिंदरा एस्टेट के निवासी उपस्थित थे। सांसद हंसराज हंस ने भारी इकट्ठ को संबोधित करते हुए कहा कि मोगा शहर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है तथा मोगा शहर में सरकारी कालेज न होने के कारण मोगा जिले के साथ लगते गांवों के बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए लोगों के आशीर्वाद से वह सांसद बनने के बाद मोगा शहर में सरकारी कालेज खोलने, सेहत सेवाओं को बढ़ाने त था नए प्रोजेक्ट लाकर मोगा शहर में नौजवानों को रोजगार देने के लिए भी कार्य किया जाएगा, ताकि फरीदकोट लोकसभा हलके के अंतर्गत आते सारे विधानसभा इलाकों में विकास तथा तरक्की के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार की स्कीमों से जहां गरीबों, दलितों, मजदूरों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा योजनाएं बनाकर जमीनी स्तर पर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। वहीं पंजाब में केन्द्र की स्कीमों का अभी तक पूरी तरह से लागू न होना तथा उनका लाभ लोगों तक न मिलना चिंता का विषय है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश नेता मोहन लाल सेठी ने कहा कि पंजाब में भाजपा के पक्ष में एक लहर चल रही है। क्योंकि समय-समय की प्रदेश सरकारों ने लोगों से वायदे करके सत्ता तो हासिल की है, लेकिन लोगों के वायदों को पूरा नहीं किया। जिस कारण आज पंजाब के लोग भाजपा की तरफ अपनी नजरें लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में एक नया इतिहास रचेगी। इस अवसर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केन्द्र सरकार की स्कीमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पिछले एक वर्ष से कार्य कर रहे हैं तथा लोगों के आयूषमान कार्ड, नीले कार्ड तथा और केन्द्र सरकार की स्कीमों के लाभ पहुंचाने में उनको सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद भाजपा के जिला दफ्तर में मोगा जिले के लोगों को केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ मिल सके, इसको सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने लोगों का भाजपा को अपना सहयोग व प्यार देने के लिए धन्यवाद किया।