राइटवे ऐयरलिंक्स ने लगवाया अमनप्रीत कौर काऑस्ट्रेलिया स्टडी वीजा
मोगा, 10 अप्रैल ( जशन):राइटवे ऐयरलिंक्स मालवा क्षेत्र अग्रणी इमीग्रेशन व आईलैटस संस्था पंजाब के अलावा पूरे भारत में काम कर रही है । इस संस्था ने हजारों छात्राओ के विदेश में पढ़ाई करने के सपनो को साकार किया है।संस्था ने आज अमनप्रीत कौर पुत्री गुरिंदर सिंह निवासी गांव कासोयाना, जीरा, फिरोजपुर का ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी का स्टडी वीजा लगवा कर दिया।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे, उन्होंने ने कहा कि जिन बच्चों के कानाडा व यूके स्टडी केस रीफयूज हुए है वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अप्लाई कर सकते है। उन्होंने ने बताया कि अब बच्चे कालेज की फीस व एम्बेसी फीस वीजा लगने के बाद दे सकते है। जिनको टूरिस्ट जा विजीटर वीजा लगवाना हो यह भी यूके,ऑस्ट्रेलिया व कानाडा के लिए अप्लाई कर सकते है। राइट वे एयरलिंक्स बैंक के जरिये बच्चों को एजुकेशन लोन की सुविधा लेकर देता है जिन पैसे को बच्चे अपने खर्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने अमनप्रीत कौर को शुभकामनाएं दी।