भाजपा पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार खड़े करके पंजाब में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरेगी : अनिल सरीन

*फरीदकोट लोकसभा हलके से हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाने से लोगों तथा वर्करों में खुशी की लहर : डा.सीमांत गर्ग
*पंजाब सरकार केन्द्र सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में नाकाम साबित हुई हैं
मोगा, 31 मार्च ( जशन ) : भाजपा पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मजबूत उम्मीदवार खड़े करके पंजाब की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरेगी तथा भारी बहुमत से भाजपा के उम्मीदवार विजयी होंगे। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने आज मोगा में भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग के नेतृत्व में अयोजित फरीदकोट लोकसभा हलके के नौ विधानसभा के भाजपा कनवीनरों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर फरीदकोट लोकसभा हलके के लिए  चुनाव प्रबंध करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया। इस अवसर पर लोकसभा हलका फरीदकोट के कनवीनर विजय शर्मा, प्रभारी श्रीमुक्तसर साहिब मंजीत सिंह, मोगा विधानसभा के प्रभारी दुर्गेश शर्मा, प्रभारी जिला मोगा कृष्ण नागपाल, कनवीनर गिद्धड़बाहा विधानसभा ओम प्रकाश बब्बर, कनवीनर जैतो विधानसभा प्रकाश सिंह, कनवीनर विधानसभा रामपुराफूल प्रदीप सिंगला, राकेश शर्मा पालक फरीदकोट लोकसभा, देवप्रिय त्यागी प्रभारी कोटकपूरा विधानसभा, विस्तारक लोकसभा हलका फरीदकोट ललित महाजन, विस्तारक महेन्द्र खोखर,  महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, विनय शर्मा सह प्रभारी श्रीमुक्तसर साहिब, प्रदेश महिला मोर्चा की महासचिव मनिंदर कौर, प्रोमिला मैनराय, अमनदीप ग्रोवर,  भूपिंदर हैप्पी, मंडल अध्यक्ष बाघापुराना दीपक तलवाड़, सीनियर नेता राकेश सोनी मंगला, मुकेश शर्मा आई.टी.सैल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीतू गुप्ता, गुरमिंदरजीत सिंह बबलू, पवन बंटी, विनय शार्मा, एस.सी.विंग के अध्यक्ष सूरज भान, बलदेव सिंह गिल उपाध्यक्ष, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, कमल घारू, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, उमाकांत राय, सुकेश सूद, संजीव अग्रवाल, बोहड़ सिंह, मिंटू शर्मा, कशिश धमीजा के अलावा भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे। अनिल सरीन ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राज्य की आर्थिक स्थिति को ठीक करने तथा  बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए इंडस्ट्री तथा नए प्रोजेक्ट स्थापित कर सकती है। इसलिए भाजपा के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताकर पंजाब को  तरक्की के रास्ते पर लाने का कार्य लोगों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने काफी समय से पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर तैयारियां शुरू  कर दी थीं तथा बूथ स्तर, शक्ति केन्द्र स्थापित करने, लोगों से संपर्क करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2014 से शुरू की गई योजनाओं को लोगों तक  पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था, आज भी सभी नौ विधानसभा हलकों जिनमें फरीदकोट, मोगा, कोटकपूरा, जैतो, बाघापुराना, निहाल सिंह वाला,  धर्मकोट, रामपुराफूल, श्रीमुक्तसर साहिब से आए कनवीनरों को जल्दी ही बैठकों का सिलसिला शुरू करके चुनावों का बिगुल बजा देना चाहिए। उन्होंने  कहा कि हंसराज हंस बेदाग, समझदार, प्रसिद्ध गायक, पंजाब की आन और शान हैं जिनकी मांग हर लोकसभा हलके में लोगों व वर्करों द्वारा की जा रही थीं  उनको फरीदकोट लोकसभा हलके से मैदान में उतारकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की जाएगी। जिसके लिए लोगों व वर्करों में भारी उत्साह पाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ का पुलिंदा है तथा इनके पास पंजाब के लिए कोई विजन नहीं हैं तथा यह वह विरोधी पार्टी हैं जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं  तथा जिनके नेता जेलों में बंद हैं तथा इन पार्टियों का जो गठबंधन हैं वह भ्रष्टाचारियों का गठन हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं। उन्होंने कहा  कि कांग्रेस व आप का दिल्ली हरियाणा में गठबंधन होता है, पर पंजाब में यह एक-दूसरे के विरुद्ध लड़ते हैं। जिससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार से बचने का  गठबंधन है तथा इनका कोई राजनीतिक  एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिरोजपुर, संगरूर, बठिंडा, अमृतसर में करोड़ों रुपए की  लागत से एम्स अस्पताल शुरू करके पंजाब के लोगों को सेहत सहूलियतें देने की पहल की है। वहीं प्रधानमंत्री ने किसान हितैशी होने के नाते किसानों को  छह हजार रुपए आार्थिक सहायता, बीज व खाद पर सब्सिडी तथा पंजाब की धान, गेहूं की फसलों की सरकारी खरीद 100 प्रतिशत करके उनको 48 घंटे  में अदायगी की हैं। उन्होंने कहा कि कुछ किसान नेता विरोधी ताकतों के इशारे पर कार्य करके किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने  बेरोजगारी दूर करने के लिए मुद्रा योजना के तहत नौजवानों को 10 लाख तक बिना गारंटी कर्जे देकर अपना कामकाज शुरू करने, रेहड़ी फड़ी वालों को 10  हजार से 50 हजार तक बिना गारंटी कर्जे मुहैया  करवाकर कामकाज शुरू करने, मिस्त्री व और टेक्निकल नौजवानों को कामकाज शुरू करने के लिए  विश्वकर्मा योजना के तहत कर्जे मुहैया करवाना, गरीब महिलाओं को उज्जवला स्कीम के तहत सिलेंडर देना, गरीब लोगों को कच्चे मकानों को पक्का करने के  लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता देना, पंजाब के डेढ़ करोड़ गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन योजना देना आदि का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने  कहा कि मुख्यमंत्री राशन योजना में अपनी फोटो लगाना, आर.डी.एफ के पैसे को गलत जगह में खर्च करना तथा उसका हिसाब न देने के कारण आज  आार.डी.एफ का पैसा रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज न होना तथा दिन दिहाड़े लूटपाट, छीनाझपटी, गोलाबारी  के कारण पंजाब में डर का माहौल बनना आदि के कारण पंजाब सरकार फेल साबित हो रही है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा  कि लोकसभा फरीदकोट हलके से हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व व पंजाब नेतृत्व में बहुत ही अच्छा उम्मीदवार भेजा है जिसको लेकर  लोगों व वर्करों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि हंसराज हंस एक ऐतिहासिक विजय हासिल करके पंजाब में रिकार्ड कायम करेंगे। भाजपा का एक-एक  वर्कर व पदाधिकारी हंसराज हंस को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।