प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पंजाब के शैलर मालिकों की समस्या का हल करके तथा किसानों की खाद की सब्सिडी बढ़ाकर किसान हितैषी होने का सबूत दिया है : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 26 अक्तूबर(जशन) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार ने पंजाब के बासमती शैलर मालिकों की समस्या का हल करके तथा किसानों की खाद की सब्सिडी को आगे बढ़ाकर किसान हितैषी होने का प्रधानमंत्री ने सबूत दिया है। उक्त जानकारी देते हुए भजापा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए रवी सीजन के लिए किसानों की खाद सब्सिडी जो 22 हजार करोड़ रुपए हैं उसको आगे बढ़ा दिया है, ताकि किसान कम रेट पर अपनी फसल की बिजाई कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुरू से ही किसानों की मुश्किलों का हल करने के लिए तथा किसानों की आमदन दुगनी करने के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अब डी.ए.पी खाद 1350 रुपए प्रति बैग ही लेनी तथा एन.पी.के. 1470 रुपए प्रति बैग कीमत पर उलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बिजाई के लिए पुराने रेट पर ही खाद मिलने से किसानों को काफी लाभ होगा तथा उनकी गेहूं की फसल की फसल की बिजाई कम लागत पर होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शुरू से ही किसानों की आमदन दुगनी करने के लिए प्रयत्नशील हैं, ताकि किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के बासमती निर्यातक जिनको एक्सपोर्ट में एम,एस.पी 1200 डालर रखी गई थीं जिससे शैलर मालिकों को मश्किल आ रही थीं। क्योंकि बासमती विदेशों में खरीदने वाले इसकी कम कीमत देते थे। अब केन्द्र सरकार ने निर्यातकों को बासमती एक्सपोर्ट करने की एम.एस.पी 1200 से कम करके 950 डालर किए जाने से अब पंजाब के बासमती एक्सपोेर्चरों की समस्या का हल हो गया है तथा अब शैलर मालिक बासमती एक्सपोर्ट बिना मुश्किल से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों तथा शैलर मालिक जत्थेबंदियों ने प्रधानमंत्री के इन दोनों फैसलो का स्वागत किया है। डा.सीमांत गर्ग ने प्रधानमंत्री तथा केन्द्र सरकार के मंत्री मंडल का भी इन दोनों मसलों के हल के लिए भाजपा के समूह पदााधिकारियों की तरफ से धन्यवाद किया है।