अनमोल वैल्फेयर क्लब द्वारा किया जा रहा धार्मिक आयोजन सराहनीय कदम : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 6 अक्तूबर ( JASHAN ) : अनमोल वैल्फेयर क्लब की ओर से हर वर्ष नवरात्रों पर धार्मिक आयोजन करना एक सराहनीय कदम है। उक्त विचार प्रसिद्ध समाज सेवी एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने अनमोल वैल्फेयर क्लब द्वारा मेले मैय्या दे समागम के निमंत्रण पत्र भेंट करने के अवसर पर प्रकट किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, कैशियर सुरिंदर तायल पिंटू, एडवोकेट प्रवीण सचदेवा, कपिल कपूर, गगनदीप मित्तल, भाजपा आई.टी. सैल के मुकेश कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर भ् ााजपा जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि जो भक्तजन मां भगवती के दूर-दूर स्थित शक्तिपीठों के दर्शन करने नहीं जा सकते, उनके लिए अनमोल वैल्फेयर क्लब द्वारा हर वर्ष नवरात्रों पर एक ही जगह पर मां भ् ागवती की सिद्ध शक्तिपीठों से मां भगवती की पावन ज्योतियों के दर्शन करवाए जा रहे हैं, हम सभौग्य वाले है कि हमें अपने शहर में मां भगवती के दर्शन हो रहे हैं। उन्होंने क्लब को मेले मैय्या दे समागम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि 14 अक्तूबर को मोगा में 21 मां भगवती के धामों तथा श्री सालासर धाम राजस्थान व भैरों बाबा की पावन ज्योतों की शोभा यात्रा मोगा में धूमधाम से निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि समागम की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। उन्होंने शहर निवासियों को मां भगवती के मेले मैय्या दे समागम में पहुंचने की अपील की।