सीता स्वयंवर कला केंद्र की ओर से आयोजित रामलीला की नौंवी नाइट में रावण वध व राजतिलक के साथ संपन्न हुई ...त्यागी/नवीन
मोगा, 22 सितंबर(जशन) : सीता स्वयंवर कला केंद्र की ओर से पुरानी दाना मंडी मे चल रही रामलीला की नौंवी व अंतिम नाइट में अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा रावण वध करके बुराई पर अच्छाई की विजय हर हाल में होती है, को दर्शाया गया। इसमें कितनी भी कठिनाइयां आएं। भगवान श्रीराम के हाथों रावण वध के साथ ही रामलीला का समापन किया गया। श्रीराम के तीर से रावण का वध होते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। रामलीला का पहला दृश्य रावण-कुंभकरण संवाद था। इसमें लंका के सैनिक सोए हुए कुंभकरण को जगाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान कई प्रयत्न किए जाते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता। अंत में प् ाकवानों की खुशबू आते ही कुंभकरण जाग उठता है। कुंभकरण के जागने का पता चलते ही रावण उससे म् िालने आता है, और सीता हरण से लेकर आगे तक की पूरी स्थिति से अवगत करवाता है। साथ ही उसे युद्ध के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया। दूसरे दृश्य में रावण दरबार में अंगद का आगमन दूत के रूप में होता है। अंगद रावण को हठ छोड़ माता सीता को सम्मान सहित श्रीराम के पास पहुंचाने को कहता है। रावण के न म् ाानने पर अंगद उसके सिपहसलारों को पांव उठाने के लिए ललकारता है, जिसको उठाने में बड़े बडे़ योद्धा भी पस्त हो जाते हैं। अंत में युद्ध में राम व लक्ष्मण के हाथों रावण की पूरी सेना मारी जाती है। कुंभकरण तथा मे घनाद भी मौत के घाट उतार दिए जाते हैं। श्रीराम के हाथों रावण की नाभि में तीर लगते ही वह भी धराशायी हो जाता है। इसी दृश्य को देखते हुए मौके पर मौजूद सभी लोग जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। श्रीराम के अयोध्या लौटने के साथ राजतिलक को दिखाया जाएगा। देर रात तक चली लीला में मेघनाथ, लक्ष्मण संवाद, मेघानाथ द्वारा लक्ष्मण पर शक्तिवाण, सुसैन वैद्य द्वारा लक्ष्मण का उपचार, अंगद रावण संवाद आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही। रामलीला की नौंवी नाइट में झंडा पूजन शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज सनजीत सिंह सन्नी, दरबार उद्घाटन समाज सेवी शीनू गोयल, माला अर्पण नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दीपक अरोड़ा, आप के ज्वाइंट सचिव नरेश चावला, राजतिलक की रस्म राइस ब्रान डीलर 128 के नवीन सिंगला, सुबोध जिंदल, राज कमल कपूर, नानक चोपड़ा, अशोक अरोड़ा, सुरिंदर कुमार डब्बू ने संयुक्त तौर पर किया। इस अवसर पर मुख्यतिथियों को अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी, चेयरमैन नवीन सिंगला व अन्य पदाधिकारियों ने स्म् ाृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीनियर प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत सिंह गिल, सीनियर वाइस चेयरमैन विजय खुराना कौंसलर, चेयरमैन राजेश कोछड़, सीनियर वाइस प्रधान गगनदीप मित्तल, सीनियर वाइस प्रधान सागर आहलूवालिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश चांद उपस्थित थे।