महिला आरक्षण बिल लोकसभा तथा राज्यसभा में पास होना देश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाएगा : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 22 सितंबर (jashan ) : महिला आरक्षण बिल लोकसभा तथा राज्यसभा में पास होना देश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाएगा। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने भाजपा के जिला दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बूथ स्तर से स्वच्छ अभियान स्लम बस्तियों में करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर लोकसभा फरीदकोट हलके के विस्तारक ललित महाजन तथा भाजपा के जिलाविस्तारक महेन्द्र खोखर के अलावा महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह गिल, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, भूपिंदर कुमार हैप्पी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीतू गुप्ता, भाजपा यूथ के अध्यक्ष राजन सूद, महामंत्री नानक चोपड़ा, प्रवासी सैल के अध्यक्ष विजय मिश्रा, सतिंदर सिंह, तेजवीर सिंह, गुरजंट सिंह, हरदेव सिंह डगरू, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा के अलावा काफी संख्या में मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चे के अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र के इंचार्ज शामिल हुए। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम भाजपा हाईकमान से आए हैं, उसके तहत 23 सितंबर को मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप के तहत मोगा के 15 प्राइवेट बड़े अस्पतालों में रेलवे रोड पर स्थित शाम नर्सिंग होम, गर्ग अस्पताल जीरा रोड, मित्तल हार्ट अस्पताल दशहरा ग्राउंड, राजीव अस्पताल फिरोजपुर जी.टी.रोड मोगा, डा.वीरभान गर्ग अस्पताल फिरोजपुर रोड जी.टी.रोड मोगा, डा.प्रभा मित्तल अस्पताल दशहरा ग्राउंड, आस्था अस्पताल दत्त रोड मोगा, सुरेश नर्सिंग होम अकालसर रोड, बांसल अस्पताल अकालसर रोड, वोहरा चिल्ड्रन क्लीनिक चौक शेखा, आस्था अस्पताल, डा.दर्शन सिंगला, डा.प्रेम सिंह, डा.डी.एस.सिद्धू अस्पताल, डा. रमिंदर शर्मा अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुफ्त चैकअप कैंप लगाए जाएंगे तथा टेस्टों में भी सभी अस्पताल 10 प्रतिशत की छूट देंगे। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर हैं कि मोगा के सभी प्राइवेट डाक्टर प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मैडीकल चैकअप कैंप में अपना योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने इलाका निवासियों को इस मुफ्त चैकअप कैंपों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके बाद आए प्रोग्राम में बूथ स्तर से स्लम बस्तियों में स्वच्छ अभियान चलाया जाएगा। जिसमें भाजपा के सभी मंडलों, मोर्चों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर लोकसभा फरीदकोट के विस्त् ाारक ललित महाजन ने कहा कि भाजपा हाईकमान द्वारा आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उप् ालक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अधिक से अधिक सहयोग देकर इन प्रोग्रामों को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार हाईकमान द्वारा आए प्रोग्रामों को वह पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित कर रहे हैं वह एक मिसाल हैं।