‘मिस मोगा-2023 का पोस्टर बी.बी.एस. ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी व राइटवे एयरलिंक के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने किया रिलीज
मोगा, 17 सितंबर (JASHAN ) : मोगा फिटनेस स्टूडियो के तत्वावधान में ‘मिस मोगा-2023 का आयोजन 19 नवंबर को किया जा रहा है। पिछली बार की बड़ी सफलता के बाद इस बार ये आयोजन पहले से ही ज्यादा भव्य होगा। इस बार विजेता को 21 हजार रुपये का कैश प्राइज व अन्य उपहार भेंट किए जाएंगे, फस्र्ट रनर अप को 11 हजार रुपया व सेकंड रनर अप को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रविवार को गरिमामयी समारोह में मिस मोगा-2023 का पोस्टर समाज सेवी एवं बी.बी.एस. ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, पारस स्पाइसेज की महाप्रबंधक डा.हरजिंदर कौर, पूर्व मिस हिमाचल मानवी सपरा, समाज सेवी नवीन सिंगला, समाज सेवी व राइट वे एयरलिंक्स के डायरेक्टर देवप्रिय त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए समाज सेवी संजीव कुमार सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि पिछली बार मोगा फिटनेस स्टूडियो ने अपने विजेताओं को पानी बचाओ, इनाम पाओ अभियान से जोडक़र शहर में जल सरंक्षण करने वालों को सामने लेकर आए थे, साथ ही शहर के लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया था। इस बार मिस मोगा-2023 की विजेता को नगर निगम की ओर से स्वच्छ मोगा, लव मोगा अभियान से जोड़ा जाएगा। मिस मोगा पूरे साल शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी। प्रतियोगिता में 16 से 25 साल की आयु वर्ग की कोई भी अनमैरिड प्रतियोगी भाग ले सकेगी। मिस मोगा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, पहला आडीशन 24 सितंबर को किया जाएगा। ओपन प्रतियोगिता होगी जिसमें कोई भी प्रतियोगी शामिल हो सकता है।