जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने पार्टी में शामिल होने वाले परिवारों को सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया

मोगा, 17 सितंबर (जशन ) : भाजपा को आज उस समय भारी सफलता मिली जब मोगा हलके के पांच गांवों मंगेवाला, बड़ा घर, खुखराना, थम्मनवाला, माहला के 200 से अधिक परिवार भाजपा में शामिल हुए, जिनको भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने सिरोपा डालकर सम्मानित करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसका बनता मान सम्मान दिया जाएगा। क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी हैं जो अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करके राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाती हैं। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री व पूर्व एस.पी. मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, भाजपा के जिला विस्तारक महेन्द्र खोखर, गगन गिल, तेजवीर सिंह, गुरमेल सिंह सरां,  भाजपा के यूथ जिलाध्यक्ष राजन सूद, उपाध्यक्ष बलदेव सिंह गिल, उपाध्यक्ष कमल घारू, प्रवासी सैल के जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री नानक चोपड़ा, भूपिंदर हैप्पी, धर्मवीर, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा,राजिंदर गाबा आदि के अलावा पांच गांवों के भारी संख्या में लोग गांव मंगेवाला से गुरजोत सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह आदि, गांव बड़ा घर से सुखप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंह, ठाना सिंह, गुरचरण सिंह आदि, गांव खुखराना से जय सिंह, तेजेन्द्र सिंह, खुशप्रीत सिंह, वकील सिंह आदि, गांव थम्मनवाला से गुरजोत सिंह, रोशन सिंह, लभा सिंह, बब्बू सिंह आदि, गांव माहला से गुरचेत सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि भाजपा की केन्द्र में सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में जो ऐतिहासिक योजनाएं बनाकर देश के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को जमीनी स्तर तक लाभ पहुंचाया है वह बेमिसाल हैं। जिस कारण आज देश के हर राज्य में भारी संख्या में लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि जब अकाली, कांग्रेस, आप पार्टी को छोड़कर लोग भाजपा में आ रहे हैं। क्योंकि भाजपा ने लोगों को उनके खातों में सहूलियतों का लाभ डालकर जो लाभ पहुंचाया हैं वह आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम के तहत गांवों तथा शहरों की गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलैंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख की सहायता, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत महिलाओं को उनके खातों में सहायता राशि डालना, प्रधानमंत्री अनाज योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त गेहूं देना, पढ़े-लिखे बेरोजगार लोगों को कामकाज शुरू करने के लिए दस लाख रुपए तक बिना गारंटी कर्जा देना, रेहड़ी फड़ी वालों को काम करने के लिए दस हजार रुपए सब्सिडी का कर्जा मुहैया करवाना, पूरे देश में गरीब लोगों के घरों में शौचालय बनाना, गरीब व जरूरतमंद लोगों का आयूषमान योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज करवाना के अलावा भी कई तरह की योजनाओं का लाभ देश के लोगों को मिल रहा हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भाजपा की पिछले नौ वर्ष की कार्यशैली को देखते हुए आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाए, ताकि पंजाब में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाकर पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करके कानून व्यवस्था ठीक करके नशों को खत्म करके रंगला पंजाब बनाया जा सकें।