सीता स्वयंवर कला केंद्र द्वारा रामलीला मंचन के दूसरे दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सब की मार्मिक ढंग से प्रस्तुति की गयी
मोगा , 11 सितम्बर (जशन) दिन अयोध्या धाम से पहुंचे आदर्श समिति के कलाकारो द्वारा भगवान श्रीराम के जन्मोत्सब का बड़े ही मार्मिक ढंग से मंच पर प्रस्तुति दी। भारी संख्या मे पहुंचे शहरवासियो ने रामलीला मे पहुंचकर भगवान श्रीराम के जीवन की जानकारी ली। रामलीला मे विशेष तौर पर पहुंचे राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन के सरप्रस्त राजकमल कपुर ने ध्वजारोहण, विजय मिश्रा ने ज्योति प्रज्ज्वलित, अनिकेत गर्ग, प्रदीप गर्ग ने स्टेज उद्धघाटन व समाजसेवी अभय देव त्यागी द्वारा कलाकारो के माला अर्पण की रस्म अदा की गई। संस्था के अध्यक्ष देवप्रिया त्यागी, चेयरमैन नवीन सिंगला ने कहा कि संगीतमय रामलीला को करवाने का उद्देश्य जन मानस को भगवान श्रीराम के जीवन से अवगत करवाना है।दूसरी नाईट के अंत मे समुह सदस्यो ने भगवान श्रीराम जी के दरबार मे आरती की। इस अवसर पर अध्यक्ष देवप्रिय त्यागी, चेयरमैन नवीन सिंगला, सीनियर प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत सिंह गिल, सीनियर वाइस चेयरमैन विजय खुराना कौंसलर, चेयरमैन राजेश कोछड़, सीनियर वाइस प्रधान गगनदीप मित्तल, सीनियर वाइस प्रधान सागर आहलूवालिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश चांद, डायरेक्टर कृष्ण बानिया, खजानची बलविंदर अरोड़ा, सलाहकार मंगत राय सेठी, सोनू शर्मा, तजिंदर सिंह सहित अन्य सदसयगण उपस्थित थे।