G20 की सफलता पर पूरे देशवासियों को और भारत सरकार को हार्दिक शुभकामनाएं :त्यागी
मोगा, 10 सितम्बर (जशन)भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पंजाब वाइस प्रधान देवप्रिय त्यागी ने कहा विश्व की एकता और अखंडता के लिए भारत ने मोदी जी के नेतृत्व में तरक्की के चार कदम और आगे बढ़ाए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सूझबूझ से पूरी दुनिया में भारत का लोहा मनवाया। दिल्ली में हुई G20 की बैठक में पूरे विश्व में भारत की तारीफ हो रही है। मोदी जी द्वारा एक पृथ्वी, एक फ्यूचर, एक परिवार के विजन को सभी का समर्थन मिला है। भारत से मिडल ईस्ट होते हुए यूरोप को जोड़ने वाली रेल परियोजना और 83 प्वाइंट पर दिल्ली घोसनापत्र पर 100 प्रतिसत सहमति सभी देशों की भारत की एक कूटनीतिक जीत है। भारत ने अमेरिका और ब्राजील के साथ मिलकर जो बायोफ्यूल एलायंस को शुरुवात की है वो एक पृथ्वी एक फ्यूचर एक परिवार के अर्थ को सार्थक करता है और भारत की दूरदृष्टि को विश्व पटल पर सकारात्मक पहलू के साथ बल देता है। भारत ने अपनी उन्नति के लिए जो कदम उठाए वह आने वाले एक हजार वर्ष तक लोग याद रखेंगे। नई पीढ़ी के लिए यह G20 की सफलता एक नीव का पत्थर होगी ।