अयोध्या से आए कलाकारों का सीता स्वयंवर कला केंद्र के प्रधान देवप्रिय त्यागी ने किया भव्य स्वागत
मोगा,8 सितंबर (जशन) मोगा शहर में सीता स्वयंवर कला केंद्र की तरफ से होने जा रही रामलीला में अयोध्या से आए कलाकारों का भव्य स्वागत हुआ और जय श्री राम के जयकारों से सारा शहर गूंज उठा। इस मौके पर देवप्रिय त्यागी ने कहा भगवान श्री राम जी की पावन जन्मभूमि से आए हुए कलाकारों द्वारा दाना मंडी, भारत माता मंदिर, मोगा में संगीतमय रामलीला का मंचन होने जा रहा है। वाइस प्रधान सागर आहलुवालिया ने बताया की यह अलौकिक संगीतमय रामलीला देखने एवं सुनने योग्य होगी।
मीडिया सलाहकार विक्की मेहनीरत्ता ने बताया की दाना मंडी, भारत माता मंदिर में होने वाली रामलीला का भूमि पूजन हो गया है। सीता स्वयंवर कला केंद्र द्वारा लगभग 37 सालों से रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है। इस बार 9 सितंबर से 16 सितंबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया की इस बार संगीतमय रामलीला का मंचन श्री आदर्श बाल राम लीला समिति जानकी घाट बड़ा स्थान श्री धाम अयोध्या करने जा रही है।समिति के चेयरमैन नवीन सिंगला ने बताया कि मंचन के लिए कलाकारों की मंडली, टेंट, बिजली, मंच सज्जा, साउंड आदि से सम्बंधित सभी आवश्यक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।इस मौके पर श्री आदर्श बाल राम लीला समिति जानकी घाट, बड़ा स्थान श्री धाम अयोध्या से पूज्य श्री महावीर शरण जी संस्थापक, बालव्यास श्री बिमल शरण जी, श्री नवल किशोर दास जी, श्री राजकुमार दास जी, श्री तोता राम जी, श्री अशोक दास जी का भव्य स्वागत पूरी सीता स्वयंवर कला केंद्र टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन पर किया गया।