अध्यापको का सम्मान करके रोटरी क्लब मोगा सिटी ने मनाया अध्यापक दिवस
मोगा, 3 सितंबर ( जशन ) : रोटरी क्लब मोगा सिटी की तरफ से आर्य मॉडल स्कूल 2 न्यू टाउन में अध्यापक दिवस को समर्पित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस समागम में शहर के अलग-अलग स्कूलों में अपनी बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे अध्यापको को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर समान्नित किया गया। समागम का आगाज चेयरमैन विजय मदान, अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा, सचिव संजय गर्ग, कैशियर प्रवेश गोयल,पूर्व जिला गवर्नर डॉ अरुण गुप्ता आर्य समाज के प्रधान नरिंदर सूद विनोद गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजीव सिंगला,, राकश गोयल, दिनेश जिंदल, संदीप गर्ग सी.ए, रशपाल सिंह प्रदीप जिंदल, विजयंत गुप्ता, नरेन्द्र अरोड़ा, राहुल गर्ग, सुरेश बांसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके की। समागम को सबोंधित करते चेयरमैन विजय मदान व अध्यक्ष राजिंदर सचदेवा ने कहा कि भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद रखने के लिए अध्यापक दिवस मनाया जाता है। भारत की संस्कृति में गुरु -शिष्य की परंपरा का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ। वह एक विद्वान शिक्षक थे जिन्होंने अपने जीवन के चालीस वर्ष एक शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में योगदान दिया। इस समागम में क्लब द्वारा अलग-अलग सरकारी व निजी स्कूलों के अध्यापको का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से ऐसे समाज भलाई के प्रकल्प आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर सम्मानित अध्यापकों ने रोटरी क्लब मोगा सिटी की ओर से दिए गए विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान नरिंदर सूद आर्य माडल स्कूल के प्रधान सत्य प्रकाश उप्पल समाज के पुरोहित दिवाकर भारती एवं समाज और स्कूल मैनेजमेंट के मेंबर परवीन सिंगला डॉ चुग उपस्थित थे