श्री सालासर धाम में लगे निशुल्क मैगा मैडीकल कैंप में 135 लोगों ने करवाई निशुल्क जांच

*पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू ने रीबन काटकर अपने कर कमलों से किया कैंप का शुभारंभ

मोगा, 1 सितंबर (जशन ) : शहर के कोटकपूरा बाईपास स्थित श्री सालासर धाम मंदिर कोटकपूरा बाईपास में  फोर्टिस अस्पताल लुधियाना के सहयोग से मैगा मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया किया गया।  जिसका शुभारंभ पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू ने रीबन काटकर अपने कर कमलों से किया। इस अवसर पर पंडित  जय नारायण, पंडित सुरिंदर शुक्ला, संस्थापक सुशील मिड्डा, एन.जी.ओ. एस.के.बांसल, राकेश सितारा,  सौरभ गोयल, विनोद कुमार गोलू, जतिंदर बहल, गगन गाबा, डेविड खन्ना, राजीव बांसल, मनोज जैसवाल,  हर्ष बांसल,  संजीव गुप्ता, रवि बिल्ला, राहुल कुमार, हनी, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे। इस कैंप में पहुं चे फोर्टिस अस्पताल के डा. निखिल बांसल, डा. वैभव टंडन, डा. जसप्रीत सिंह ने 135 के करीब लोगों की  निशुल्क जांच की। इस कैंपव में ब्लड शुगर, ई.सी.जी, बी.पी. के टेस्ट निशुल्क किए गए। कैंप में चैकअप  करवाने आए लोगों को निशुल्क दवाईयों के साथ-साथ सैर करने व बीमारियों से बचाव संबंधी डाक्टरों ने  जानकारी दी। इस मौके पर संस्थापक सुशील मिड्डा ने कहा कि सुबह 10 बजे  से शुरू हुआ कैंप दोपहर  को दो बजे संपन्न हुआ। कैंप में आए लोगों को रिफ्रैशमेंट भी दी गई। कैंप की समाप्ति पर आए डाक्टरों की  टीमों व मुख्यतिथि पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू को मंदिर कमेटी की ओर से बाला जी महाराज का स्वरूप देकर  सम्मानित किया गया। इस कैंप दौरान लंगर का प्रसाद अटूट वितरित किया गया।