प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला स्कीम के तहत 400 रुपए तथा आम लोगों के लिए 200 रुपए की सिलैंडर कटौती करके रखड़ी का लोगों को तोहफा दिया है : डा.सीमांत गर्ग

मोगा, 31 अगस्त (जशन)  : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समय-समय पर देश के गरीब लोगों को आर्थिक स्तर से ऊंचा उठाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाकर उनको सहूलियतें दी हैं। उसी तरह गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला स्कीम के तहत लाभपात्रियों को 400 रुपए तथा आम लोगों को 200 रुपए सिलैंडर सस्ता करके रखड़ी का तोहफा दिया है। जिसकी चारों तरफ से हर वर्ग प्रशंसा कर रहा है। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने प्रकट करते हुए कहा कि जिन परिवारों के पास पहले गैस सिलैंडर नहीं हैं उन परिवारों की महिलाएं उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त में सिलैंडर, रैगुलर व कनेक्शन ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि उज्जवला स्कीम के तहत सिलैंडर लेने के लिए पुरानी दाना मंडी में भाजपा के जिला दफ्तर में संपर्क  किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब लोग जो सिलैंडर नहीं ले सकते उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में लोग लकड़ी जलाकर वृक्षों की कटाई करते हैं। जिसको रोकने के लिए उज्जवला स्कीम बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है। क्योंकि वृक्ष काटने से हमारे वातावरण का संतुलन खराब होता है। जिसको रोकने के लिए लोगों को उज्जवला स्कीम के तहत सिलैंडर लेकर अपना खाना पकाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 से लेकर आज तक पिछले नौ वर्षों में हर वर्ग व्यापारी, इंडस्ट्रीलिस्ट, दुकानदार, विद्यार्थी, मुलाजिम, किसान, मजदूर हर वर्ग को किसी न किसी योजना के तहत लाभ दिया है तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ बिना बिचौलियों के लोगों को सीधा उनके बैंक खातों में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गैस सिलैंडर में और भी कटौती की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री की योजनाओं के कारण देश का हर वर्ग भाजपा के साथ जुड़ रहा हैं तथा पंजाब में भी लोग अब कांग्रेस, अकाली दल, आप पार्टी की खराब नीतियों से तंग आ चुके हैं तथा अब वह भाजपा की डबल इंजन सरकार पंजाब में लाकर पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़कर एक इतिहास रचेगी। ?उन्होंने लोगों से कहा कि वह पंजाब पर शासन करने वाली अलग-अलग राजनीतकि पार्टियों के लुभावने तथा झूठे वायदों को छोड़कर भाजपा के साथ जुड़े तथा भाजपा को मजबूत करके पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाने में सहयोग करें।