अनमोल वैल्फेयर क्लब के हरी चंद सिंगला बने सरप्रस्त
मोगा, 22 अगस्त (जशन ) : शहर के समाज भलाई कार्यों व धार्मिक आयोजनों को करने व बढ़-चढक़र शिरकत करने वाली अनमोल वैल्फेयर क्लब मोगा सिटी की बैठक भारत माता मंदिर के ऊपर वाले हाल में अध्यक्ष राजेश अरोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक की शुरूआत से पहले समूह सदस्यों ने मां चिंतपूर्णी के जयघोष जयकारें लगाकर की। इस दौरान समाज सेवी हरी चंद सिंगला को क्लब का सरप्रस्त मनोनीत किया गया। नवनियुक्त सरप्रस्त हरी चंद सिंगला ने कहा कि जो उन्हें क्लब की ओर से जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी तनदेही से निभाएंगे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी अक्तूबर माह में मेले मैय्या दे समागम का आयोजन शहर की पुरानी दाना मंडी नजदीक भारत माता मंदिर के पास आयोजित हो रहा है। जिसमें 21 तीर्थ शक्ति पीठों से मां भगवती की ज्योतियों के साथ-साथ श्री सालासर धाम से बाला जी महाराज तथा भैरों बाबा जी की वैष्णो देवी तीर्थ स्थान पर बने भैरव बाबा के स्थान से पावन ज्योति लाई जा रही है, जो शहर निवासियों के दर्शनों हेतु रखी जाएंगी। पावन ज्योतियों का स्वागत के लिए मोगा में विशाल शोभा यात्रा 14 अक्तूबर निकाली जाएगी। इस धार्मिक आयोजन को लेकर समूह पदाधिकारियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है तथा क्लब के पदाधिकारियों की ड्यूटियां नियुक्त कर दी गई है। इस बैठक में क्लब के समूह पदाधिकारी उपस्थित थे।