प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीबों को दी जा रही सहूलियतों को लेकर लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 20 अगस्त (जशन) : पंजाब में लोकसभा के 2024 के चुनावों में पंजाब भाजपा के लोग साथ जुडक़र तथा भाजपा को मजबूत करके नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान डालेंगी। पंजाब के लोग भाजपा के साथ जुडक़र पार्टी को मजबूत कर रही हैं। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव माछीके में एस.सी. मोर्चे के जिलाध्यक्ष सूरजभान तथा उपाध्यक्ष सेवक सिंह द्वारा आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर, बलजीत कौर, जरनैल सिंह, जगसीर सिंह, पूर्ण सिंह, परमजीत सिंह, लखविंदर सिंह, तरसेम सिंह, कमलजीत कौर, शीला कौर, बलजिंदर कौर, साधू सिंह, सेवक सिंह माछीके, छिंदो कौर, रानी कौर, केवल सिंह, बिल्ला, सीरा के अलावा काफी संख्या में एस.सी. मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाता हुआ पंजाब के लोग भाजपा को अधिक से अधिक सीटों पर विजय दिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मोगा जिले में भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य कर रहे है तथा पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले नौ वर्ष लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं को घर-घर पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं तथा गरीब लोगों के लिए उज्जवला स्कीम चलाकर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलैंडर दिए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को पौने दो लाख रुपए कच्चे मकानों को पक्का करने के लिए दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री की जन-धन योजना के तहत महिलाओं को उनके खातों में सहायता राशि भी डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री 2014 से कार्य कर रहे हैं। जिसका नतीजा आज पूरे देश में महिलाएं भाजपा के साथ जुड़ रही हैं तथा पंजाब में भी शहरों व गांवों में महिलाएं भाजपा का आधार मजबूत कर रही है। इस मौके पर एस.सी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज भान ने कहा कि जिस प्रकार अलग-अलग गांवों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल को छोडकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उसी तरह मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव माछीके में भी विभिन्न पार्टियों को छोडक़र भाजपा में शामिल हुए जिनको भाजपा का सिरोपा डालकर उनका सम्मान किया गया। उन्होंंने कहा कि मोगा जिले में डा.सीमांत गर्ग भाजपा को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं तथा गांवों व शहरों में बैठकें करके भाजपा के साथ लोगों को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं तथा गरीब लोगों के आधार कार्ड, आयूषमान कार्ड, पैंशन तथा और केन्द्र सरकार की सहूलियतों को दिलाने में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वालों को उनकी योग्यता अनुसार मान सम्मान दिया जाएगा।