केन्द्र सरकार की आयूषमान योजना से गरीब लोगों को मिल रहा है पांच लाख के इलाज का लाभ : डा.सीमांत गर्ग

*मोगा के भाजपा मंडल बेस्ट में  बनाए गए आयूषमान कार्ड वितरित किए गए
मोगा, 13 अगस्त (जशन ) : केन्द्र सरकार की स्कीमों का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए भाजपा  के मंडल मोर्चे व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी लोगों को आयूषमान कार्ड जो भाजपा मंडल वेस्ट द्वारा अध्यक्ष अमित गुप्ता की टीम द्वारा बनाए गए थे, उनको भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने लाभपात्रियों को वितरण करते हुए कहा कि आयूषमान कार्ड से गरीब व जरूरतमंद लोग पांच लाख रुपए का  इलाज किसी भी अस्पताल से करवा सकते हैं, जो सरकार द्वारा निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भ् ााजपा के मंडल व मोर्चों द्वारा लोगों के मतदाता पहचान पत्र  बनवाने ,वोटर कार्ड में शुद्धिकरण, वोटर कार्ड  को आधार लिंक करने का कैंप लगाया गया था। यह कैंप राजिंदरा एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी के आॅफिस में  लगवाया गया था।  डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर कार्डो को आधार लिंक करवाने  के लिए जो अभियान चलाया गया उसके अंतर्गत लगाया गया। इस कैंप में बूथ नंबर-191-192  के मतदात् ााओं के वोटर कार्डो को आधार लिंक किया गया। 18  साल से ज्यादा उम्र के युवाओ के नए वोटर कार्ड ब् ानवाये गए , जिन बूथ निवासीओ के वोट दूसरे स्थानों पर थी उसको तुरंत ही वहाँ से कटवा कर स्थानीय बू थ्स में ट्रांसफर किया गया, जिन मतदाओं के वोटर कार्ड त्रुटिपूर्ण थे उनको तुरंत वही कैंप में ठीक किया गया  और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी थी  उनके नाम मतदाता सूचि से काटे गए। मंडल अध्यक्ष अमित  गुप्ता और महामंत्री नानक चोपड़ा ने बताया की सभी मतदाता अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अपने वोटर कार्ड  को आधार लिंक करवा ले ये बहुत जरूरी है  फर्जी वोटिंग रोकने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आई.डी  को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू की, जिससे चुनाव के समय देश में फर्जी वोटिंग के मामलों प् ार लगाम लगाई जा सकेगी।उन्होंने बताया की बी जे  पी  मंडल वेस्ट के टीम जिला प्रधान डा  सीमान्त गर्ग  जी के निदेर्शानुसार इस तरह के कैंप लगाने में निर्वाचन आयोग के अधिकारियो का पूरा सहयोग करेगी और  इस तरह के कैंप निर्वाचन आयोग द्वारा आने वाले कुछ  दिनों में  शहर के अलग स्थानों पर लगाए जायेगे  और वोटरों के घर पर जा कर भी निर्वाचन आयोग के  बी.एल.ओ यह काम कर रहे है सभी शहर वासियों  से अपील है इस काम में उनका सहयोग करे। इस मौके पर भाजपा मंडल वेस्ट के अध्यक्ष अमित गुप्ता,
 भाज पा के विस्तारक महेन्द्र खोखर, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन सूद, उपाध्यक्ष संजीव आहूजा, महामंत्री  नानक चोपड़ा ,  मेंबर सुकेश सूद  हेमंत सूद आदि उपस्थित थे।