शहीदी पार्क में मोगा पीड़ित स्मारक समिति द्वारा ए.सी.हाल व लंगर हाल लोगों को समर्पित किया : देवप्रिय त्यागी
*शहर का कोई भी व्यक्ति बहुत कम खर्चे पर ए.सी.हाल व लंगर हाल में अपने दुख सुख के लिए प्रोग्राम कर सकता है : अनिल बंसल
मोगा, 6 अगस्त (जशन) : शहीदी पार्क में मोगा पीड़ित स्मारक समिति द्वारा शहीदों की याद को ताजा करने के लिए ए.सी. हाल तथा ए.सी. लंगर हाल बनाया गया है, जो शहर निवासियों को समर्पित किया जा रहा है। इसमें शहर निवासी अपने दुख सुख के लिए प्रोग्राम कर सकते है तथा इसमें हर तरह की सुविधा को उपलब्ध कराया गया है, ताकि जो लोग अधिक पैसे खर्च कर पैलेसों में अपने समागम नहीं कर सकते यह शहीदी स्मारक में कर सकें। उक्त जानकारी मोगा पीड़ित स्मारक समिति के सदस्य अनिल बांसल ने दी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग, समिति के चेयरमैन डा. राजेश पुरी, महासचिव अरुण गुप्ता, महासचिव रामपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे। देवप्रिय त्यागी ने कहा कि मोगा पीड़ित स्मारक समिति के दिशा निर्देश अनुसार ए.सी. हाल व लंगर हाल बनाया गया है और इसमें मोगा वासियों को पूर्ण सहयोग मिला है और यह बहुत ही अच्छा कदम हैं। उन्होंने बताया की एस.सी. हाल व लंगर हाल बहुत ही कम खर्चे पर शहर निवासियों को समर्पित होगा। क्योंकि आज महंगाई के समय में मध्यम वर्ग के लोग अधिक खर्चा करके अपने दुख सुख के प्रोग्राम नहीं कर सकते, उनको शहीदी पार्क में इन प्रोग्राम को करने का अवसर मिलेगा तथा यहां पर उन्हें हर तरह की आधुनिक सहूलियत भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश नेता मोहन लाल सेठी द्वारा अपनी धर्मपत्नी की याद में जो लंगर हाल में नवनिर्माण तथा और साजों सामान की सहूलियत दी गई है, उसके लिए सेठी परिवार बधाई के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह मोगा पीड़ित स्मारक सहायता समिति की इस सहूलियत का अधिक से अधिक लाभ उठाए। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन डा. राजेश पुरी ने कहा कि समिति के समूह पदाधिकारी लोगों को इस स्मारक में जो भी और सहूलियत व जरूरत चाहिए होगी तो उसको भी समय-समय पर उपलब्ध करवाएंगे, ताकि शहीदों की यादगार हमेशा लोगों के दिलों में ताजा रह सके।