पिछले नौ वर्ष में देश के लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं के कारण आज पूरे देश में लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं : डा.सीमांत गर्ग
*विशाल नरूला अपने साथियों सहित भाजपा में हुए शामिल
मोगा, 5 जुलाई (जशन): -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले नौ वर्षों में देश के लोगों के लिए बनाई गई नीतियों व योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर देश के लोगों को मिल रहा है। जिससे प्रभावित होकर आज पूरे देश तथा राजनीतिक पार्टियों के नेता भाजपा के साथ जुड़क़र भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। इसी के तहत विशाल नरूला अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने उनको भाजपा यूथ मंडल का अध्यक्ष बनाने के अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर शामिल होने वाले नौजवानों में विक्की, जीत कुमार, देव कुमार, पवन कुामार, दिनेश, लवप्रीत सिंह, मिथुन कुमार आदि को भाजपा में शामिल होने पर सम्मानित किया गया। समूह इलाका निवासियों ने डा.सीमांत गर्ग का फूलों के हार पहनाकर उनका स्वागत किया। डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली केन्द्र सरकार है जिन्होंने हर वर्ग को बिना बिचौलिये के केन्द्र की सहूलियतों का लाभ उनके बैंक खातों में डालकर एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ मुहिम के तहत पूरे देश में शौचालयों का निर्माण करके लोगों को गंदगी से राहत दिलाई हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की महिलाओं को उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलैंडर देकर गांवों में भी शहरों जैसी सहूलियतें मुहैया करवाई हैं। उन्होंने गरीबों को कच्चे मकान पक्का करने के लिए डेढ़ लाख रुपए सहायता राशि मुहैया करवाई है, ताकि गरीब लोग अपने मकानों में रह सकें। उन्होंने कहा कि जन धन योजना के तहत लोगों के खाते खुलवाकर महिलाओं के खाते में सहायता राशि डाली है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ कई लोगों को नहीं मिल रहा। क्योंकि पंजाब सरकार बनता हिस्सा नहीं डाल रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आयूषमान योजना के तहत प्रत्येक गरीब व्यक्ति का इलाज करवाने के लिए पांच लाख रुपए की सुविधा मुहैया करवाई है, लेकिन पंजाब सरकार उसमें हिस्सा न डालकर लोगों को आयूषमान योजना का लाभ बहुत कम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द् की स्कीमों को पंजाब सरकार इन-बिन लागू करें तथा केन्द्र से आ रहे फंडों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के तहत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए फंड भेजे जाते हैं, लेकिन फंड का सही उपयोग न होने कारण गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने के बाद केन्द्र सरकार की स्कीमों का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को कहा कि वह लोगों को केन्द्र की योजना बारे जागरूक करें तथा जिन स्कीमों का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा उन स्कीमों का लाभ लोगों को जमीनी स्तर पर दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर बातचीत की जाए, ताकि केन्द्र स्कीमों का लाभ लोगों को मिल सकें। इस मौके पर डा.सीमांत गर्ग ने भाजपा में शामिल होने वाले समूह नौजवानों को कहा कि भाजपा में उनको उनकी योग्यता अनुसार मान सम्मान दिया जाएगा तथा पार्टी में शामिल होने वाले नौजवानों को सिरोपा डालकर स्वागत किया गया।