मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 5 जुलाई को करवाएंगे चंदपुराना टोल प्लाजा को बंद : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा

*पंजाब की मान सरकार ने जो वायदे पंजाब के लोगों से किए वह एक-एक करके पूरे किए जा रहे हैं
मोगा, 4 जुलाई ( ਜਸ਼ਨ, ਸਟਰਿੰਗਰ ਦੂਰਦਰਸ਼ਨ )  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने जो चुनावों में पंजाब निवासियों से किए वायदे को एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। इसी के चलते मोगा के कोटकपूरा रोड पर चंदपुराना टोल प्लाजा को 5 जुलाई को बंद करवाएंगे। इस संबंधी जानकारी देती हुई हलका मोगा विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि पंजाब की मान सरकार की ओर से पंजाब के लोगों से पंजाब के चुनावों से पहले वायदे किए थे तथा पंजाब के लोगों ने जो मान सरकार को फतवा दिया है उसके चलते पंजाब की मान सरकार द्वारा वायदों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 90 से 95 प्रतिशत लोगों के बिजली के जीरो बिल आ रहे हैं तथा पंजाब का आज हर वर्ग पंजाब की मान सरकार से खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार की नीतियों से खुश होकर आज होकर आज हर वर्ग मान सरकार से धड़ाधड़ जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चंदपुराना टोल प्लाजा की सीमा खत्म हो चुकी है, मुख्यमंत्री के ध्यान में मामला आने उपरांत उन्होंने कार्रवाई करते हुए इस टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला लिया है। टोल प्लाजा बंद होने से अब लोगों को काफी छूट मिलेगी।