पंजाब सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल के रेट बढ़ाकर पंजाब के लोगों से धोखा किया है : डा.सीमांत गर्ग
मोगा, 11 जून (jashan ) : एक तरफ पंजाब सरकार पंजाब के लोगों को सेहत, शिक्षा तथा और सहूलियतें देने का ढोंग रचा रही है तथा दूसरी तरफ पंजाब में पेट्रोल तथा डीजल की दूसरी बार कीमतें बढ़ाकर लोक विरोधी होने का सबूत दिया है। उक्त जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने देते हुए कहा कि मान सरकार ने दूसरी बार पेट्रोल पर 92 पैसे तथा डीजल 90 पैसे महंगा करके लोगों पर आर्थिक बोझ डाला है। जबकि पंजाब के पड़ोसी राज्यों हिमाचल व हरियाणा में पेट्रोल व डीजल सस्ते हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल महंगा होने से पंजाब के पेट्रोल डीलरों को नुकसान होगा। क्योंकि ट्रकों व दूसरी टैक्सी वाले पंजाब के साथ लगते शहरों से पेट्रोल डलवाएंगे। जिससे पंजाब के डीलरों का कमीशन भी कम होगा तथा पंजाब सरकार को आर्थिक नुकसान भी होगा। उन्होंने कहा कि पहले ही पंजाब में डीजल व पेट्रोल हिमाचल के मुकाबले चार रुपए महंगा हैं तथा चंडीगढ़ में भी तेल के रेट पंजाब से कम हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जो चुनावों से पहले लोगों से सस्ती चीजें देने का वायदा करके सत्ता में आई हैं उसे पंजाब के लोगों के साथ धोखा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर बढ़ाए गए रेटों को वापस लेना चाहिए।