केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 18 जून को पंजाब दौरा राजनीति में एक नया मील पत्थर साबित होगा : डा. सीमांत गर्ग
मोगा, 8 जून (जशन ) : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को पंजाब के गुरदासपुर में दौरा राजनीति में एक नया मील पत्थर साबित होगा तथा भाजपा को पंजाब में मजबूत करने के लिए बूथ स्तर से जिला स्तर तक मोर्चों व मंडलों का विस्तार की शुरूआत की गई हैं, जो आने वाले निगम, कौंसिलों व 2024 में लोकसभा चुनावों में एक नया इतिहास भाजपा रचेगी। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने गुरमीत सिंह लोपो को एस.सी. मोर्चा के आई.टी. सैल का इंचार्ज नियुक्त करने के अवसर पर सिरोपा डालकर सम्मानित करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर एस.सी.मोर्चा के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार, भाजपा के विस्तारक महेन्द्र खोखर, जिला उपाध्यक्ष तरुणजीत सिंह, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि जो पंजाब में राजनीति चल रही हैं उससे लोगों का भला नहीं हो सकता। क्योंकि आज पंजाब में डर का माहौल बना हुआ है तथा दिन दिहाड़े लूटपाट, डकैतियां तथा कत्लोंगार्द जैसी घटनाएं हो रही है। इससे जहां कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं। वहीं लोग भी डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। इस स्थिति में पंजाब के लोगों के पास भाजपा ही एक ऐसा विकल्प बचा हैं जो पंजाब को आर्थिक स्तर पर मजबूत करके कानून व्यवस्था को सुचारु ढंग से बनाए रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां पर कानून व्यस्था ठीक होने के साथ-साथ प्रदेशों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हैं। लेकिन पंजाब में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। जिस कारण नौजवानों को रोजगार न मिलने के कारण विदेशों में जाने को मजबूर हैं तथा नशों पर अंकुश न लगने के कारण प्रतिदिन पंजाब में कीमती जानें जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार लाए बिना लोगों का भला नहीं हो सकता। उन्होंने गत दिवस मोगा नगर निगम में मेयर के विरुद्ध हुए घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 10-15 वर्षों से जो पार्षदों की खरीदों फरोख्त हो रही हैं उससे मोगा का विकास बिल्कुल रुक गया हैं तथा लोगों की प्राथमिक सहूलियतें भी उपलब्ध नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पार्षद किसी पार्टी पर विजयी होता है तो उसको अपनी पार्टी तथा लोगों के प्रति ईमानदार व बचनबद्ध होना जरूरी है। लेकिन जो पिछले वर्षों से हो रहा है उससे लोगों के टैक्सों का करोड़ों रुपए बेकार हो रहा है तथा लोगों की सहूलियतों के अनुसार कार्य नहीं हो रहे तथा पार्षद अपनी गोटियां खेलकर अपनी पार्टी तथा लोगों को ठेंगा दिखा रहे हैं। जिससे अब लोगों का विश्वास इन पार्षदों से उठ गया है तथा आने वाले समय में जब भी निगम के चुनाव होंगे तो भाजपा दल बदल करने वाले पार्षदों के विरुद्ध बड़े स्तर पर मुहिम चलाएगी तथा लोगों को ऐसे पार्षदों को मुंह न लगाने के लिए कहेगी, जो उनके दिए विश्वास को धोखा देते आ रहे हैं तथा बहाना यह बनाया जा रहा है कि उनके वार्डों के कार्य मौजूदा सरकार के नेता नहीं होने दे रहे। जबकि ऐसा नहीं है, यदि पार्षद अपने लोगों के प्रति वचनबद्ध हैं तो लोग भी अपने पार्षदों के पीछे खड़े होने को तैयार हैं। लेकिन पार्षद ही एक जगह खड़े नहीं रह रहे। जिस कारण बदकिस्मती से 10-15 वर्षों से मोगा शहर की निगम के करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी लोगों के कार्य नहीं हो रहे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह आने वाले समय में ऐसे पार्षदों को भी पहचाने जो समय-समय पर उनके साथ अपने स्वार्थों के लिए विश्वासघात करते आ रहे हैं।