अग्रवाल वूमैन सैल मोगा ने स्कूल के विद्यार्थियों का कैयिर गाइडडैंस बारे जानकारी दी
मोगा/धर्मकोट, 17 मई (जशन) : अग्राल वूमैन सैल मोगा की ओर से ए.डी. स्कूल धर्मकोट में कैरियर को चुनने हेतु सैमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों का कंपीटिशन करवाया गया। इसमें बच्चों ने अपने कैरियर के बारे में अपने विचार लिखे। इस प्रोजेक्ट की इंचार्ज लवीना गर्ग एवं शैफाली अग्रवाल ने बच्चों को अपने कैरियर के बारे में काफी अच्छी बातें बताई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भावना बांसल ने बच्चों को उनके कैरियर के बारे में काफी जानकारी दी। जिलाध्यक्ष रचियता बांसल, सिटी अध्यक्ष नीनू बांसल ने भी अपने विचार बच्चों के साथ सांझे किए। पी.एन.मित्तल व डा. मक्कड़ ने भी बच्चों को कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। चंदन नौहरिया, कंचन बांसल, कांता रानी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों को बहुत अच्छी जानकारी दी। इस मौके पर पलक, जशनप्रीत सिंह, जशनप्रीत कौर, कृष आदि बच्चों ने अपने कैरियर के बारे में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को ईनाम देकर उनकी हौंसला अफअफजाई की गई। अंत में स्कूल प्रिंसीपल अनीता अरोड़ा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आप समय-समय पर हमारे स्कूल में सैमीनार लगाकर बच्चों को अच्छी तरह से गाइड करें।