आचार्य नन्दलाल शर्मा की अध्यक्षता में मोगा शहर के प्रमुख समाजसेवियों ने मां बगलामुखी जयंती समारोह का कार्ड,किया रिलीज
मोगा, 21 अप्रैल , (जश्न ) : कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में मां बगलामुखी जयंती समारोह के कार्ड,आचार्य नन्दलाल शर्मा की अध्यक्षता में मोगा शहर के प्रमुख समाजसेवियों के द्वारा रिलीज किए गए। इस मौके पर राईटवे एयरलाइंस के प्रमुख देव प्रिय त्यागी और पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू ने कहा कि मां बगलामुखी जयंती शहर वासियों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। मां बगलामुखी जयंती पर प्रातः मां बगलामुखी पूजन सायंकाल मां बगलामुखी पूजन हवन यज्ञ झंडा पूजन के उपरांत भंडारा लगाया जाएगा। मां बगलामुखी दश महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या है मां बगलामुखी समागम में शहर वासियों का और धार्मिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहेगा । मां बगलामुखी यज्ञशाला को फूलों से सजाया जाएगा और वह बगलामुखी को पीले वस्त्र पीले फूल पीला प्रसाद प्रिय है श्रद्धालुओं के द्वारा मां बगलामुखी को पीला प्रसाद लगा कर के आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। मां बगलामुखी रोग दोष संकट कष्टों का नाश करती है मां बगलामुखी की पूजा इस कलयुग में शीघ्र अति शीघ्र प्रसन्न होकर आशीर्वाद देने वाली हैं। मां बगलामुखी दैत्य राक्षसों रोगों का नाश करती है यह त्यौहार मां बगलामुखी जयंती रूप में मनाया जाता है। इस पर्व पर मां बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए भगत दीपदान करते हैं। श्री राम संकीर्तन मंडल के संस्थापक महेश बंसल और समाज सेवी शिफू गोयल ने कहा कि इस पवित्र यज्ञ में आहुति डालकर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर उपस्थित रिशु अग्रवाल, सतपाल पाली, मनोज जैसवाल, गुरदेव भाम, सोनू धवन ,प्रमोद जैन ,अर्चना बंसल ,देवेंद्र तिवारी, पार्षद प्रवीण कौर, मूलकराज चावला, राकेश सितारा, शिफु गोयल ,पार्षद बूटा सिंह , भारत भूषण, रूप चंद नागर, सुधीर बंसल, गुरजंट हीरा, राजू , संजीव सूफी, अमरेश बग्गा, आदि उपस्थित थे।