श्याम मंदिर में श्याम सेवा सोसायटी द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का समागम मंत्रों उच्चारण से हुआ शुरू
*गायक धर्मेन्द्र शर्मा ने जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे भजनों से बांधा समां
मोगा, 23 मार्च (Jashan) : श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी में निर्मित श्याम मंदिर में 30 मार्च को मूर्तियों की स्थापना के उपलक्ष्य में करवाई जा रही प्राण प्रतिष्ठा समागम मंत्रों उच्चारण व गणपति आराधना के साथ शुरू किया गया। सर्वप्रथम पंडित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में समाज सेवी सुरिंदर ढींगरा ने परिवार सहित ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा की। जबकि दरबार में पूजन की रस्म सोसायटी के चेयरमैन व बी.बी.एस. ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी, चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद भारत भूषण गर्ग राजू, सैक्रेटरी चन्द्र सहगल, भूपेश शर्मा, विनोद पोपली, संजीव कुमार टीटू, राम प्रकाश मंगला, विद्धया भूषण माना, गंगेश्वर सिंगल मट्टू, राजिंदर मिड्डा, अश्विनी गोयल, रवि सिंगला, कपिल कपूर, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, राजेश शर्मा राजू, विजय अरोड़ा, मिलन गर्ग, प्रिंस अरोड़ा, नरेश बांसल, पारस गर्ग, राजेश सिंगला, राजू, राजेश मित्तल, अश्विनी गुप्ता, अरुण पुरी, सतीश कुमार, सुमित गर्ग, रवि सिंगला, रवि बांसल, करोड़ी मल्ल ने संयुक्त तौर पर अदा की। इस दौरान सोसायटी के भजन गायक धर्मेन्द्र शर्मा, गंगेश्वर सिंगल, पारस गर्ग, अमरजीत, संध्या गर्ग ने जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे, रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे आदि भेंटों का गुणगान करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग व सीनियर उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग राजू ने कहा कि 24 मार्च से लेकर 30 मार्च तक रोजाना सांय 7 बजे से लेकर साढ़े नौ बजे तक संकीर्तन व चौंकियां होंगी। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को मंदिर प्रांगण से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा 30 मार्च को हवन यज्ञ करके मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। उन्होंने शहर निवासियों को समागम में शिरकत करने की अपील की। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती करके प्रसाद वितरित किया गया।