18 मार्च को,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा,भाजपा के जिला दफ्तर का रखेंगे, नींव पत्थर:- डा.सीमांत गर्ग

*भाजपा पूरे पंजाब में 23 जिला शहरों में भाजपा के भवन निर्माण कर रही है : मोहन लाल सेठी
मोगा, 16 मार्च ( जश्न) :  पूरे पंजाब में भाजपा को प्रदेश स्तर पर मजबूत करने के लिए जहां भाजपा के नेता से लेकर कार्यकर्ता पंजाब के लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। वहीं भाजपा हाईकमान पंजाब में पार्टी को मजबूत करने के लिए हर तरह के प्रयास करके भाजपा को पंजाब में सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभारने का कार्य कर रही है। जिसके तहत पूरे पंजाब में भाजपा के 23 जिला शहरों में  भाजपा के जिला भवन का निर्माण किया जा रहा है। उसी कड़ी के तहत मोगा के गांव दुन्नेके में भाजपा का जिला दफ्तर बहुत ही आधुनिक ढंग से बनाने की योजना तैयार की गई है, जिसका नींव पत्थर भाजपा के प्रदेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा व अन्य नेता 18 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा के पंजाब में बनने वाले भवनों के निर्माण कमेटी के कनवीनर मोहन लाल सेठी तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल बांसल, सीनियर नेता राकेश भल्ला आदि भवन निर्माण कमेटी मैंबर उपस्थित थे। इस मौके पर मोहन लाल सेठी ने बताया कि पंजाब के 23 जिला शहरों में जो भवन निर्माण किए जाने हैं, उनमें से लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, मानसा, पठानकोट के भवन निर्माण का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है तथा 18 मार्च को मोगा व बरनाला के भवन निर्माण का नींव पत्थर प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा रखेंगे तथा उसके बाद होशियारपुर, गुरदासपुर व जालंधर के भवन निर्माण के नींव पत्थर भी रखे जाएंगे तथा बाकी जिलों के भवन निर्माण की कार्रवाई की जा रही है।  उन्होंने कहा कि इन भवनों में मीटिंग के लिए हाल, दफ्तर, रसोई, पार्किंग तथा ठहरने की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में भाजपा के साथ जिस प्रकार पंजाब के हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं उससे अब संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में तथा उसके बाद विधानसभा चुनावों में भी एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरेगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि भाजपा के पूरे पंजाब में भवन निर्माण होने से भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भाजपा को मजबूत करने के लिए एक प्लेटफार्म मिल जाएगा तथा भाजपा की बैठकें तथा भाजपा को मजबूत करने के लिए रणनीति, योजनाएं तथा और गतिविधियां करने के लिए सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के मोगा जिले के सभी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों, मोर्चे के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को 18 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे दुन्नेके में भाजपा के बनने वाले जिला दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा तथा उनकी टीम के साथ आ रहे भाजपा भवन निर्माण कमेटी के कनवीनर मोहन लाल सेठी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए पहुंचे।