प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की फिरोजपुर के दौरे में सुरक्षा चूक के जिम्मेवार पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाए : देवप्रिय त्यागी

मोगा, 15 मार्च ( जश्न  )  : पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फिरोजपुर में एम्स की घोषणा के समय आए थे, उस समय की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में खामियां पाई गई। जिस कारण प्रधानमंत्री को फिरोजपुर में एम्स की घोषणा के बिना ही वापस जाना पड़ा था। उस समय प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रबंधों में जिम्मेवार संबंधित कांग्रेसी मंत्रियों व पुलिस अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया गया था। अब उसकी जांच के बाद केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा पंजाब की मौजूदा सरकार से इस सुरक्षा चूक के संबंध में मामला दर्ज करके इसमें जिम्मेवार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। केन्द्रीय गृह विभाग के निर्देशों के बाद अब जिम्मेवार पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों व पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। उक्त विचार भाजपा पंजाब प्रकोष्ठ के सचिव देवप्रिय त्यागी जो उस समय प्रधानमंत्री के दौरे में खुद भी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के स्टेज स्थल पर रोकने वालों से लोहा लेते हुए गंभीर घायल हो गए थे, ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। देवप्रिय त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो हजारों करोड़ रुपए की घोषणा तथा एम्स का अस्पताल फिरोजपुर में बनाने के लिए योजनाबंदी की हुई थीं, उसकी पिछली कांग्रेस सरकार के मंत्रियों व नेताओं के कारण पंजाब के लोगों को वंचित कर दिया है। जिससे जहां पंजाब के लोगों को नुकसान हुआ हैं, वहीं 75 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की घोषणा प्रधानमंत्री ने करनी थीं, जिससे हजारों पंजाब के नौजवानों को रोजगार मिलना था उससे भी हमारे नौजवान वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी केन्द्र की सरकार हैं जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों की सरकारों में भी लोगों की भलाई के लिए करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट लगाने में पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब पिछली कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री रंधावा द्वारा जो प्रधानमंत्री के विरुद्ध बयान दिया गया है वह भी कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही बौखलाहट का नतीजा है। उन्होनें कहा कि भाजपा ऐसे बेतुके बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी तथा ऐसे आगे से दिए जाने वाले बयानों का डटकर विरोध करेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस, अकाली व आप पार्टी की सरकारों को वह देख चुके हैं तथा अब उन्हें भाजपा की डबल इंजन सरकार को पंजाब में लाने के लिए भाजपा को मजबूत करने के लिए भाजपा के साथ जुड़कर सहयोग करना चाहिए।